Breaking News

भूख को कम करके वेट लॉस करने में मदद करेंगे ये हेल्दी ड्रिंक्स…

कुछ हेल्दी ड्रिंक्स (Healthy Drinks) ऐसे होते हैं, जो भूख को कम करके वेट लॉस (Weight Loss) करने में मदद करते हैं आइए जानें इन हेल्दी ड्रिंक्स के बारे में-

  1. ग्रीन टी

अनेक अध्ययनों से यह साबित हुआ है कि इसमें ऐसे एंटीऑक्सीडेंट्स  पावरफुल न्यूट्रीएंट्स होते हैं, जो वज़न घटाने में मदद करते हैं ग्रीन टी में कैटेचिन नामक एंटीऑक्सीडेंट्स बहुत अधिक मात्रा में होता है, जो फैट बर्न करने के साथ-साथ मेटाबॉलिज़्म को बूस्ट करता है

2. कॉफी:

कॉफी पीने से न केवल मूड में परिवर्तन होता है, बल्कि एनर्जी लेवल भी बढ़ता है इसमें ऐसे एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो मेटाबॉलिज़्म को बढ़ाते हैं  फैट्स को बर्न करके वज़न कम करते हैं

3. ब्लैक टी

इसमें पॉलीफेनॉल एंटीऑक्सीडेंट्स होता है, जो वज़न कम करने में मदद करता है शोधों से यह साबित हुआ है कि ब्लैक टी पीने से शरीर में जमा फैट बर्न होता है  वेट लॉस होता है

4. एप्पल साइडर विनेगर

एप्पल साइडर विनेगर स्वास्थ्य के लिए बहुत फ़ायदेमंद होता है रोज़ाना एक ग्लास पानी में दो टीस्पून एप्पल साइडर विनेगर मिलाकर पीने से वज़न कम होता है

और भी

5. जिंजर टी

अदरक का प्रयोग न केवल डिशेज़ का स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है, बल्कि होम रेमेडीज़ के तौर पर भी किया जाता है हाल ही में हुए एक अध्ययन से यह साबित हुआ है कि अदरक खाने से वज़न कम होता है इसी अध्ययन में अदरक पाउडर का भी उल्लेख किया गया है, जिसके अनुसार जिंजर टी पीने से भूख कम लगती है  कैलोरी अधिक बर्न होती है

6. हाई प्रोटीन शेक

ऐसे पेय पदार्थ, जिनमें प्रोटीन बहुत अधिक मात्रा में होता है वे भूख को कम करते हैं प्रोटीन से भरपूर इन शेक्स को पीने से अधिक समय तक पेट भरा रहता है और  बार-बार खाने की ख़्वाहिश नहीं होती है आजकल बाजार में अनगिनत प्रोटीन पाउडर मिलते हैं, जिन्हें किसी पेय पदार्थ में मिलाकर क्विक  हेल्दी ड्रिंक के तौर पर पी सकते हैं

7. वेजीटेबल जूस

केवल फ्रूट जूस ही नहीं, वेजीटेबल जूस भी वज़न कम करने के लिए बढ़िया विकल्प है वेजीटेबल जूस में फाइबर की मात्रा अधिक होती है, इसलिए इसे हेल्दी रेसिपी के तौर पर वेट लॉस डायट में शामिल कर सकते हैं आप चाहें, तो इसमें कम कैलोरीवाली सब्ज़ियां मिला सकते हैं, जिससे वेट लॉस करने में मदद मिलेगी

About News Room lko

Check Also

कहीं आप भी तो बाल धोते वक्त नहीं करते ये गलतियां ? अगर हां तो संभल जाएं, वरना होगा हेयर फॉल

आज के समय में बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल और खराब खानपान की वजह से लोगों के ...