Breaking News

महाराष्ट्रः धुले में केमिकल फैक्‍ट्री में विस्‍फोट, 10 की मौत व 15 घायल

महाराष्ट्र के धुले में एक केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। इसमें 10 लोगों की मौत हो गई और 15 लोगों के घायल होने की खबर है। धुले जिले के शिरपुर के वहाडी में एक केमिकल फैक्ट्री के बॉयलर में विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना भीषण था कि इसकी गूंज दो किलोमीटर दूर तक सुनाई दी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस कारखाने में विस्फोट के समय करीब 100 मजदूर काम कर रहे थे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है जहां अधिकांश की हालत गंभीर बनी हुई है।

फिलहाल विस्‍फोट के बाद लगी आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है।

फैक्‍ट्री में हुए इस विस्‍फोट से इलाके में हड़कंप मच गया है। मौके पर फैक्‍ट्री के अधिकारी और कर्मचारियों के अलावा स्‍थानीय लोग और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी राहत कार्य में जुटे हैं। इस दौरान करीब 40 कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।

मृतकों में महिला और पुरुष दोनों कर्मचारी शामिल हैं। वहीं दमकल विभाग का कहना है कि मृतकों की संख्‍या बढ़ने की आशंका है। इसके साथ ही फैक्‍ट्री से निकली जहरीली गैसें और धुआं भी आसपास के गांवों में फैल रहा है, जिससे खतरा बढ़ने की संभावना है।

इस घटना के संबंध में अभी और जानकारी जुटाई जा रही है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

क्या साल 2032 में धरती से टकरा सकता है विशाल एस्टेरॉयड? वैज्ञानिकों ने जताई तबाही की आशंका

Asteroid Hit Earth: धरती के लिए एस्टेरॉयड (Asteroid) को हमेशा ही गंभीर खतरे के रूप में ...