Breaking News

अपने ही CEO का अकाऊंट हैक होने से नहीं बचा पाया Twitter, किए गए आपत्तिजनक ट्वीट

Twitter के CEO Jack Dorseys का अकाउंट हैक हो गया है। सुनने में तो यह झूठ ही लगेगा। जी, हां यह सच है। हैकर्स ने न सिर्फ उनके अकाउंट को हैक किया बल्कि, Jack Dorseys के अकाउंट से कई नस्लीय शब्दों का भी इस्तेमाल किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक Jack Dorseys के ट्विटर अकाउंट पर हैकर्स की तरफ से कई ट्वीट्स किए गए, जिसे तुरंत डिलीट कर दिया गया। हालांकि, इस दौरान कुछ ट्विट्स 10 मिनट तक दिखते रहे।

ट्विटर ने बताया कि उसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक डोर्सी का अकाउंट हैक हो गया, जिससे कई आपत्तिजनक ट्वीट किए गए हैं। हैकर ने इन ट्वीट के जरिए जैक पर नस्ली टिप्पणी की और उनके मुख्यालय में बम होने की अफवाह भी उड़ाई। अकाउंट हैक होने का पता चलने के बाद ये ट्वीट डिलीट कर दिए गए। कुछ ट्वीट में #चकलिंगस्क्वैड लिखा हुआ था। ऐसा माना जा रहा है कि यह हैकर्स का एक समूह है। हैकर समूह ने नाजी जर्मनी के समर्थन में भी ट्वीट किए।

ट्विटर के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि जैक डोर्सी का अकाउंट हैक हुआ है और हम इसकी जांच कर रहे हैं।’’ इसके बाद कुछ ट्विटर यूजर ने ट्वीट करके सवाल किए कि दो प्रकार से सत्यापन का तरीका ट्विटर के सह-संस्थापक का अकाउंट सुरक्षित क्यों नहीं रख पाया। उन्होंने चिंता जताई कि यह सेवा अपने प्रमुख का अकाउंट भी सुरक्षित नहीं रख पाई।

About Aditya Jaiswal

Check Also

सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान

बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...