महाराष्ट्र प्रदेश माध्यमिक और उच्च माध्यमिक एजुकेशन बोर्ड ने दसवीं के रिजल्ट घोषित करने की तारीख की घोषणा कर दी है. बोर्ड 8 जून को दोपहर 1 बजे दसवीं के रिजल्ट औनलाइन घोषित किए जाएंगे. विद्यार्थी बोर्ड की ओर से अधिकृत वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे. बीते कई दिनों से सोशल मीडिया पर रिजल्ट जारी होने की फर्जी तिथि वायरल हो रही थी. इससे विद्यार्थी व उनके अभिभावकों के मन में भ्रम की स्थिति थी, किन्तु अब इन अटकलों पर विराम लग गया है.स्टेट बोर्ड के सचिव के अनुसार, इस साल एसएससी के लिए सभी नौ रीजन से 17 लाख से ज्यादा विद्यार्थी दर्ज़ हुए थे. शनिवार को दोपहर एक बजे दसवीं के रिजल्ट औनलाइन जारी किए जाएंगे. विद्यार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. साथ ही विद्यार्थियों की सुविधा के लिए एसएमएस की सुविधा मुहैया कराई गई है. विद्यार्थी उस पर मैसेज भेजकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
रिजल्ट घोषित होने के दूसरे दिन से ही पुनर्मूल्यांकन व उत्तर पुस्तिका की प्रतिलिपि के लिए सुविधा मुहैया कराई जा रही है. विद्यार्थीआधिकारिक वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बाद सोमवार 10 जून से 19 जून तक फीस व आवेदन फॉर्म विभागीय बोर्ड के पास सबमिट कर सकते हैं.