Breaking News

केरल के मछुआरों को समुद्र में जाने पर लगाईं गयी रोक,जाने क्या हैं वजह…

केरल के भिन्न-भिन्न हिस्सों में शनिवार को गरज के साथ बारिश  तेज हवाओं के चलने का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग ने यहां एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि केरल लक्षद्वीप में मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गयी है. दक्षिण-पश्चिम अरब सागर, लक्षद्वीप, मालदीव क्षेत्र, दक्षिण पूर्व अरब सागर  मन्नार की खाड़ी के ऊपर 35-45 किलोमीटर की गति से तेज हवा चलने का अनुमान है. विज्ञप्ति के अनुसार मौसम बेकार होने के कारण प्रदेश के मछुआरों को 9, 10  11 जून को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गयी है.

केरल आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केडीएमए) के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मानसून के पहुंचने के मद्देनजर प्रदेश के विभिन्न जिलों में नौ से 11 मई तक रेड  ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के कुछ हिस्सों में 115-204.5 मिलीमीटर तक बारिश होने का अनुमान जताया गया है. त्रिशूर में 10 जून के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है जबकि एनार्कुलम, मलाप्पुरम कोझिकोड जिले में 11 जून के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके अतिरिक्त तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलापुझा, एनार्कुलम  त्रिशूर में 9 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलापुझा, एनार्कुलम, मलाप्पुरम  कोझिकोड जिले में 10 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि कोल्लम, अलापुझा  कोट्टयम जिले में 11 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

आठ जून के लिए तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलापुझा, एनार्कुलम  त्रिशूर जिले में येलो अलर्ट जारी किया गया है. नौ जून के लिए पठानमथिट्टा, कोट्टयम, इडुक्की, पलाक्कड़, मलाप्पुरम  कोझिकोड जिले में येलो अलर्ट जारी किया गया है. कोट्टयम, इडुक्की  पलाक्कड़ में 10 जून के लिए येलो अलर्ट घोषित है. जबकि वायानाड जिले में 11 जून के लिए येलो अलर्ट घोषित किया गया है.

About News Room lko

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...