Breaking News

CMS के अन्तर्राष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन में पधारे 61 देशों के 250 से अधिक मुख्य न्यायाधीशों व क़ानूनविद्दो ने किया ताजमहल का दीदार

लखनऊ, 16 नवम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा आयोजित ‘विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 23वें अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ में प्रतिभाग हेतु 61 देशों से पधारे 250 से अधिक मुख्य न्यायाधीशों, क़ानूनविद्दो व प्रख्यात हस्तियों ने आज आगरा में विश्व प्रसिद्ध ताजमहल का दीदार किया एवं भारत की सांस्कृतिक विरासत का सराहा।

इस ऐतिहासिक सम्मेलन में प्रतिभाग हेतु विभिन्न देशों से पधारे ये सभी गणमान्य अतिथि नई दिल्ली में एकत्रित हुए और वहीं से आगरा के लिए रवाना हुए। ‘विश्व के मुख्य न्यायाधीशों का 23वाँ अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ 18 से 22 नवम्बर तक सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, संसद के अध्यक्ष, न्यायमंत्री, संसद सदस्य, इण्टरनेशनल कोर्ट के न्यायाधीश एवं विश्व प्रसिद्ध शान्ति संगठनों के प्रमुख समेत 61 देशों के 250 से अधिक मुख्य न्यायाधीश, न्यायाधीश व कानूनविद् प्रतिभाग कर रहे हैं।

61 देशों से पधारे सभी मुख्य न्यायाधीश, कानूनविद् व प्रख्यात हस्तियाँ कल 17 नवम्बर, वृहस्पतिवार को प्रातः 10.00 बजे नई दिल्ली में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की समाधि ‘राजघाट’ पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे एवं अपरान्हः 12.30 बजे से नई दिल्ली स्थित कान्स्टीट्यूशन क्लब में सम्मेलन के प्रथम सत्र को सम्बोधित करेंगे।

भारत सरकार के रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे। 18 नवम्बर को ये सभी गणमान्य अतिथि लखनऊ पधारेंगे, जहाँ प्रातः 9.00 बजे अमौसी एअरपोर्ट पर इन प्रख्यात हस्तियों का स्वागत किया जायेगा। लखनऊ में 18 से 22 नवम्बर तक आयोजित इस पाँच दिवसीय सम्मेलन में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराजसिंग रूपन, केशव प्रसाद मौर्य (उप-मुख्यमंत्र),  बृजेश पाठक (उप-मुख्यमंत्री),  सुरेश खन्ना (वित्तमंत्री), सुधांशु त्रिवेदी (संसद सदस्य, राज्यसभा), संयुक्ता भाटिया (मेयर, लखनऊ) समेत कई गणमान्य हस्तियाँ अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे।

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...