Breaking News

पूरे जेठ माह में निरंतर हनुमान चालीसा व हनुमानाष्टक पाठ जारी, चौथे मंगल पर किया गया वानर भंडारा

लखनऊ। राम भक्त हनुमान गुणगान समिति के तत्वाधान में आलमबाग पकरी के निकट मुंडा वीर हनुमान मंदिर में पूरे ज्येष्ठ माह निरंतर 13 घंटे प्रतिदिन श्री हनुमान चालीसा व श्री हनुमानाष्टक पाठ जारी है।

पूरे ज्येठ माह में निरंतर हनुमान चालीसा व हनुमानाष्टक पाठ जारी, चौथे मंगल पर किया गया वानर भंडारा

कार्यक्रम के संयोजक व समिति के सचिव राकेश कुमार शर्मा एडवोकेट ने बताया कि राजस्थान के प्रसिद्ध मेहंदीपुर बाला जी मंदिर से जोत लाकर आलमबाग पकरी के निकट मुंडा वीर हनुमान मंदिर में स्थापित कर हनुमान चालीसा व  हनुमानाष्टक का पाठ शुरू किया गया जो कि प्रतिदिन 13 घंटे निरंतर होता है।

इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने हेतु महिलाएं युवा बुजुर्ग आदि मिलकर प्रतिदिन पाठ पढ़ कर अपना योगदान दे रहे है। इस धार्मिक आयोजन के अन्तर्गत आज का मुख्य आकर्षण भोरेश्वर मंदिर में दर्शन के उपरांत श्री हनुमान जी के स्वरूप वानरों को केले खिलाकर उनके चरणों में सबके भले की प्रार्थना के साथ साथ मुख्य प्रार्थना यह की गई कि उत्तर प्रदेश में गौ माता को राज्य माता का दर्जा मिले।

आज चौथे बड़े मंगल के अवसर पर कई अधिवक्ताओं ने मुंडा वीर हनुमान मंदिर में आकर श्री हनुमान जी व मेहंदीपुर बाला जी से अाई जोत के दर्शन करने के उपरांत श्री हनुमान चालीसा व श्री हनुमानाष्टक पाठ पढ़ कर अपनी हाजिरी लगाई। आज के वानर भंडारे में राकेश कुमार शर्मा एडवोकेट परमानंद मिश्रा बी अजित कुमार यादव आदि शामिल हुए।

रिपोर्ट – दयाशंकर चौधरी

About reporter

Check Also

रोटरी क्लब ने पत्रकार बंधुओं के संग मनाया रंगोत्सव, अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह, मिष्ठान एवं होली किट देकर किया सम्मानित

कुशीनगर (मुन्ना राय)। रोटरी क्लब कुशीनगर (Rotary Club Kushinagar,) के तत्वावधान में गुरुवार को कसया ...