Breaking News

महिला क्रिकेट टीम की इस खिलाड़ी ने बिना कपड़े पहने हाथ में बैट पकड़े पोस्ट करी यह तस्वीर

इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम (England Womens Cricket Team) की विकेटकीपर बल्लेबाज सारा टेलर (Sarah Taylor) एक बार फिर सुर्खियों में हैं उनकी गिनती क्रिकेट जगत के चुनींदा बेहतरीन खिलाड़ियों में की जाती है मैदान के अंदर कई रिकॉर्ड बना चुकीं सारा टेलर अब मैदान के बाहर अपनी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं  दरअसल, सारा टेलर मौजूदा समय में दुनियाभर में चल रहे स्त्रियों की स्वास्‍थ्य समस्याओं से जुड़े एक अभियान का भाग बनी हैं

इसी अभियान के तहत सारा टेलर (Sarah Taylor) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वे बिना कपड़े पहने हाथ में बैट पकड़े नजर आ रहीं हैंदिलचस्प बात ये है कि उनकी इस तस्वीर पर उनकी साथी खिलाड़ी ने ही उन्हें ट्रोल कर दिया है इंग्लैंड की इस महिला क्रिकेटर का नाम एलेक्जेंड्रा हार्टले (Alexandra Hartley) हैं

दरअससल, अपनी इस न्यूड तस्वीर को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए सारा टेलर (Sarah Taylor) ने लिखा कि ऐसे ही बल्लेबाजी के लिए जाने का इंतजार है सारा टेलर का इतना लिखना था कि एलेक्जेंड्रा (Alexandra Hartley) ने टिप्पणी करते हुए बोला कि आपने बिना कपड़ाें के बल्लेबाजी करने का कब इंतजार किया है? उन्होंने आगे बोला कि आपने नग्न होकर कितनी बार बल्लेबाजी की है  इस तरह कितना क्रिकेट खेला है

पहले भी बिना कपड़े के आ चुकीं हैं नजर
ये पहली बार नहीं है जब सारा टेलर (Sarah Taylor) ने इस अभियान से जुड़ने के बाद बिना कपड़ाें के तस्वीर साझा की है   पिछली बार उन्होंने अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए बोला था कि हर लड़की को अपने शरीर पर गर्व करना चाहिए सारा ने इंस्टाग्राम पर साझा की अपनी पोस्ट में लिखा है कि जो लोग भी मुझे जानते हैं, उन्हें पता है कि यह मेरा कंफर्ट जोन नहीं है, लेकिन मैं गर्व महसूस कर रही हूं कि मुझे womenshealthuk की इस पहल से जुड़ने का मौका दिया गया मुझे अपने शरीर से हमेशा कुछ समस्याएं रहीं  इस अभियान का भागबनने के लिए मुझे उनमें से कुछ पर पार पाना पड़ा यह बहुत ज्यादा जागरूक करने वाला अनुभव है हर लड़की सुंदर दिखती है याद रखिए, हर महिला खूबसूरत है

7 शतक, 4056 रन
सारा टेलर (Sarah Taylor) ने अभी तक दस टेस्ट खेले हैं इनमें उन्होंने 18.75 की औसत से 300 रन बनाए हैं उनका सर्वाधिक स्कोर 40 रन है वहीं, 126 वनडे में उन्होंने 38.26 के बेहतरीन औसत से 4056 रन बनाए इनमें सात शतक  20 अर्धशतक भी शमिल हैं उनका सर्वाधिक स्कोर 147 रन है टी-20 क्रिकेट में सारा टेलर ने 90 मैच खेले हैं इनमें 29.02 की औसत से 2177 रन बनाए हैं सर्वाधिक स्कोर 77 रह है उनके नाम इस प्रारूप में 16 अर्धशतक दर्ज हैं

विकेट के पीछे भी है जलवा
वनडे में सारा टेलर ने 87 कैच  51 स्टंप किए, जबकि टेस्ट में 18 कैच  दो स्टंप किए वहीं टी-20 क्रिकेट में सारा टेलर ने 23 कैच  51 स्टंप किए सारा टेलर ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध एशेज सीरीज का भाग रही टी-20 सीरीज के कुछ मैचों से नाम वापस ले लिया था हालिया समय में उनकी फॉर्म बहुत अच्छी नहीं रही है  खुद को मानसिक रूप से फिट रखने के लिए उन्होंने इन मैचों से ब्रेक लेने का निर्णय किया था

About News Room lko

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...