कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से शनिवार को ड्रग्स की तस्करी के आरोप में एक महिला को हिरासत में लिया गया। महिला ने ये ड्रग्स अपने सैनिटरी पैड्स के अंदर छिपा रखे थे। वह ड्रग्स बेचने के लिए कतर की राजधानी दोहा लेकर जा रही थी। एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान उसे पकड़ लिया गया। उसके साथ पुलिस ने तीन व लोगों को अरेस्ट किया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े इन दोनों की पहचान अबू व मोहम्मद के रूप में हुई है। दोनों केरल के कोच्चि के रहने वाले बताए जा रहे हैं। ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की समाचार के मुताबिक, ये लोग इंडिया-कतर ड्रग तस्करी रैकेट चला रहे थे। बेंगलुरु में इनका मेन अड्डा था। आस्टिन टाउन में स्थित इनके ठिकाने से पुलिस ने भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किए हैं। एक अनुमान के मुताबिक, इनकी मूल्य 30 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
महिला को ड्रग्स पहुंचाने के बदले बहुत ज्यादा पैसा देने का लालच दिया गया था। इस मुद्दे में अरैस्ट सभी लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस मुद्दे की जाँच कर रही है।