Breaking News

अब गलत आदतों को छुड़ाने में आपकी मदद करेगा ये ब्रेसलेट,जानिये कैसे…

लाइफस्टाइल को लेकर हममें से कई लोगों में गलत आदतें पाई जाती हैं जैसे- सिगरेट पीना, बेहद फास्ट फूड खाना  ऐसी न जाने कितनी आदतें चाहकर भी हम कई बार इन आदतों को छोड़ नहीं पाते तो अब इसके लिए आपके पास एक ऐसा ब्रेसलेट है जो कि इन आदतों को छुड़ाने में आपकी मदद करेगा इस ब्रेसलेट की अच्छाई ये है कि गलत आदतों को दोहराने पर ये ब्रेसलेट आपको इलेक्ट्रिक शॉक देगा अमेज़न पर यह ब्रेसलेट पैवलॉक शॉक के नाम से बिक रहा है हिंदुस्तान में इसकी शुरुआती मूल्य 18877 रुपये है इस ब्रेसलेट को पहनने के बाद जैसे ही आप कोई गलत आदत अपनाएंगे वैसे ही आपको 350 वोल्ट का इलेक्ट्रिक शॉक लगेगा

खुद तय कर सकते हैं कि कौन सी आदत आपको छोड़नी है-
इसमें आप खुद ही तय कर सकते हैं कि आपको कौन सी आदत छोड़नी है इसके बाद आप खुद ही ऐसी सेटिंग कर सकते हैं फिर जैसे ही आप उस आदत को दोहराएंगे आपको एक झटका लगेगा हालांकि, ये झटका इतना तेज़ नहीं होगा कि आपको ज्यादा नुकसान हो बस इतना होगा कि आप उछल पड़ेंगे

1 बार चार्ज होने पर 100 से ज्यादा बार शॉक दे सकती हैं यह ब्रेसलेट
सॉल्ट लेक सिटी, यूटा में बिहेवियर टेक्नॉलजी के आधार पर तैयार किए गए इस बैंड को सारे दिन पहने रहकर किसी भी बुरी आदत पर लगाम लगाया जा सकता है कंपनी का दावा है कि महज 3-5 दिन के भीतर ही आप नोटिस करेंगे कि आपकी वे आदतें छूट रही हैं जिससे आपको सिर्फ नुकसान होना है एक बार फुल चार्ज करने पर यह बैंड 150 बार शॉक देने की कपैसिटी रखता है

खास ढंग से कार्य करती है इसकी टेक्नॉलजी

पैवलॉक की सेंसर कोर टेक्नॉलजी कुछ इस तरह से डिजाइन की गई है, जिससे आपकी आदतों को ट्रैक करके उन्हें बदला जा सके आप पर नजर रखने के लिए पैवलॉक इंटरनल सेंसर, मोशन ट्रैकिंग  डिजिटल डेटा का प्रयोग करता है पैवलॉक के सिक्स-ऐक्सिस गायरोस्कोर  ऐक्सेरोमीटर आपके हाथ के गेस्चर से पता लगा लेंगे कि कब आप सिगरेट पी रहे हैं या फिर फिर नाखून चबा रहे हैं आपके ऐसा करते ही यह आपको अलर्ट कर देगा इसके अतिरिक्त अगर आप इंटरनेट पर बेहद समय बर्बाद करते हैं तो पैवलॉक के क्रोम एक्सटेंशन से अपने लिए एक टाइम लिमिट का अलार्म भी सेट कर सकते हैं

About News Room lko

Check Also

इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर दिया, फिलहाल सिर्फ पतले विमान हैं कंपनी के पास

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर ...