सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ आज 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में सोनू सूद ने धमाकेदार एक्शन किया है और धांसू बॉडी के साथ अपने फैन्स को खुश कर दिया है। लेकिन सोनू सूद ने ये धांसू बॉडी बिना एक मांस का टुकड़ा खाए बनाई है। शाकाहारी डाइट लेकर भी सोनू सूद ने 6 पैक एब्स वाली बॉडी में अकेले ही गुंडों की फौज मिटा डाली है। सोनू सूद ने खुद इसकी जानकारी दी है। जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे वेजीटेरियन डाइट के साथ उन्होंने गठीली और सुडौल बनाई है। हाल ही में शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में पहुंचे सोनू सूद ने अपनी धांसू बॉडी का राज भी बताया। सोनू सूद बताते हैं, ‘मैं अपनी बॉडी बनाने के लिए बहुत मेहनत करता हूं। साल के 365 दिनों में कभी भी जिम मिस नहीं की। मैं प्रोटीन पाउडर लेता हूं। इसके अलावा कुछ नहीं। एक ब्रड के बड़ा लोफ और बटर की एक बड़ी टिक्की खाता हूं। रात में दूध पीता हूं। मैं जब भी होटल में जाता हूं तो शैफ से बोलता हूं कि सलाद और एग व्हाइट भेज दे। इसके अलावा मैं अपनी पूरी जिंदगी दाल-चावल पर गुजार सकता हूं।’
फतेह में दिखेगा सोनू सूद का धमाकेदार एक्शन
सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में सोनू सूद ने जबरिया एक्शन से विलेन की हवा निकाल दी है। फिल्म के ट्रेलर में ही इसके एक्शन की झलकियां देखने को मिली हैं। सोनू सूद ने फिल्म को खुद ही डायरेक्ट भी किया है। इसकी कहानी सोनू सूद ने अंकुर पजनी के साथ मिलकर लिखी है। फिल्म में सोनू सूद के साथ जैकलीन फर्नांडिज और विजय राज अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। अब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा कमाल दिखा पाती है ये तो वक्त बताएगा। आज ओपनिंग डे पर फिल्म की कमाई का फैसला हो सकता है। अब देखना होगा कि दर्शकों को फिल्म की कहानी कितनी पसंद आती है।
झड़ते बालों को रोकने के साथ-साथ बाल उगाने का भी तरीका हुआ आसान, जानें आयुर्वेदिक उपाय
1 साल बाद पर्दे पर लौट रहे सोनू सूद
बता दें कि सोनू सूद पूरे 1 साल बाद फिर से बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं। बीते साल 2024 में कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है। इससे पहले 2023 साउथ की 2 फिल्मों ‘श्रीमंथा’ और ‘थमिलारासान’ में नजर आए थे। इसके साथ ही लंबे समय से बॉलीवुड फिल्मों से भी दूर हैं। सोनू सूद ने 2022 में ‘सम्राट पृथ्वीराज’ फिल्म में अक्षय कुमार के साथ नजर आए थे। सोनू सूद कई फिल्मों में अपने दमदार एक्शन और बेहतरीन एक्टिंग का नमूना दिखा चुके हैं। अब फतेह पर सोनू सूद ने दांव खेला है। फिल्म सिनेमाघरों में आज रिलीज हो जाएगा।
https://youtu.be/8eh8rYDiYiw?si=xs-lqefvwMFV4Gka