मिस्र (Egypt) के काहिरा में देर रात कारों की भिड़ंत और उसके बाद हुए भीषण विस्फोट के कारण 19 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 30 अन्य घायल हो गए।
मिस्र के स्वास्थ मंत्रालय ने बयान जारी कर यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि गलत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने पेशनल ट्यूमर सेंटर के पास सामने से आ रही तीन कारों को टक्कर मार दी जिसके कारण विस्फोट हो गया।
हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए। वहीं कुछ शवों के नील नदी में गिरने की आशंका जताई जा रही है। मंत्रालय ने बताया कि घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।