वास्तु शास्त्र में घर की निगेटिव ऊर्जा को दूर करने के लिए कई तरह के टिप्स बताएं गए हैं. अगर इसे घर में अपनाया जाए तो आपके घर का माहौल भी हंसता- खेलता नजर आएगा.आइए जानते हैं सकारात्मक ऊर्जा के बारे में। ।
अगर आपके बच्चे पढ़ते हैं व वह अपना पढ़ा हुआ तुरंत भूल जाते हैं इसका मतलब है कि आपके घर में वास्तुदोष है. ऐसे में बच्चों को प्रातः काल जल्दी उठकर खुली हवा में जाकर मेडिटेशन की आदत डाली चाहिए. इससे बच्चों को बहुत फायदा होता है.
स्टडी रूम में मां सरस्वती व गणेश भगवान की मूर्ति लगाकर रखनी चाहिए. इससे बच्चों को बेहद लाभ होता है. इससे घर की निगेटिव ऊर्जा समाप्त होती है.
स्टडी रूम का रंग हमेशा हल्के रंग का होना चाहिए. इससे बच्चे अपने पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान दे पाते हैं. ध्यान रखें स्टडी रूम हमेशा पश्चिम या दक्षिण दिशा में होना चाहिए