दिल्ली के कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास पुराने फर्नीचर बाजार में भीषण आग लगी है। इस घटना से सारे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें उठती देखकर लोगों ने फौरन दमकल विभाग को जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची 17 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की प्रयास की।
दमकल विभाग की ओर से बताया कि उन्हें प्रातः काल 5 बजकर 55 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। जिसके बाद 15 फायर की गाड़ियां मौके पर भेजी गईं लेकिन आग इतनी भयावह थी कि 2 व फायर ब्रिगेड गाड़ियों को भेजना पड़ा। दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मेट्रो सर्विस रोकी गई
दमकल विभाग की सलाह पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने यहां मेट्रो सेवाएं रोक दी हैं। मेट्रो व सवारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जसोला विहार, शाहीन बाग वबॉटनिकल गार्डन तक मेट्रो सेवा को रोका गया है। इस बारे में बोला जा रहा है कि आग ठंडी होने व स्थिति सामान्य होने के बाद डीएमआरसी की मजेंटा लाइन पर दोबारा मेट्रो सेवाएं बहाल की जाएंगी।