Breaking News

युवा बल्लेबाज ने शतक ठोककर तोड़ा सईद अनवर का बड़ा रिकॉर्ड

पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक इन दिनों कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ रावलपिंडी में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में उन्होंने शतक ठोककर बड़ा धमाका किया है। वह पाकिस्तान के लिए 14 टेस्ट पारियों के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। शफीक से पहले यह खास रिकॉर्ड पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज सईद अनवर के नाम दर्ज था।

सईद अनवर ने पाकिस्तान के लिए 14 टेस्ट पारियों के बाद 55.28 की औसत से 774 रन बनाए थे, जबकि शफीक ने 14 टेस्ट पारियों के बाद 70.83 की औसत से 850 रन बना डाले हैं।

दरअसल, इस वक्त पाकिस्तान और इंग्लैंड (Pakistan vs England) के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला एक दिसंबर से रावलपिंडी में खेला जा रहा है। मैच में इंग्लैंड के लिए पहली पारी में जहां चार बल्लेबाजों ने शतक लगाया. वहीं जवाब में पाकिस्तानी टीम के भी तीन बल्लेबाजों ने सैकड़ा जड़ा।

पहली पारी में पाकिस्तान के लिए अब्दुल्ला शफीक ने पारी का आगाज करते हुए 203 गेंदों में जहां 114 रनों का योगदान दिया, वहीं इमाम उल हक 207 गेंद में 121 और कैप्टन बाबर आजम 168 गेंद में 136 रन बनाने में कामयाब रहे।

अगर मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने पहली पारी में 657 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी को 7 विकेट पर 264 रन बनाकर घोषित किया। चौथे दिन पाकिस्तान के सामने इंग्लैंड ने जीत के लिए 343 रन का लक्ष्य रखा है। अभी पाकिस्तान को 263 रनों की दरकार है।

अब्दुल्ला शफीक ने पाकिस्तान के लिए आठ टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 15 पारियों में 65.85 की औसत से 856 रन बनाए हैं। उन्होंने 3 शतक और 4 फिफ्टी भी जमाईं। टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 160 रन है।

About News Room lko

Check Also

भारत के शीर्ष गेमर्स से मिले प्रधानमंत्री मोदी, इन खेलों में खुद भी आजमाया हाथ

भारत के शीर्ष गेमर्स से प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने खुद भी ...