Breaking News

मोदी जी के इस कानून ने बढाई चार साल से बड़े बच्चो की मुसीबते, हुआ यह

PM Narendra Modi की अगुवाई वाली Modi 2.0 की तरफ से नया Motor Vehicles Act को पूरे देशभर में लागू कर दिया गया है जहां 4 साल से बड़े बच्चे को भी हेल्मेट पहनने की बात कही गई है

 PM Narendra Modi की अगुवाई वाली Modi 2.0 ने यातायात (Traffic Rules) के नियमों को बहुत सख्त कर दिया है। इस कड़ी में 1 सितंबर 2019 से नया Motor Vehicles Act पूरे देशभर में लागू हो गया है। यह नियम उन लोगों के लिए सबसे बड़ी खतरे की घंटी है, जो ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करते आए हैं। इस बिल के कानून बनने के बाद अब ट्रैफिक के नियमों को तोड़ने पर आपको 10 गुना तक ज्यादा चालान भरना पड़ सकता है। दरअसल नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अगुवाई में सरकार के पहले कार्यकाल में इस बिल को पास कराने की कोशिश की गई थी, लेकिन राज्यसभा में बहुमत न होने के कारण यह बिल कानून की शकल नहीं ले पाया, लेकिन Modi 2.0 में सरकार ने इसे लोकसभा और राज्यसभा दोनों में पास करा दिया, जिसके बाद अब यह बिल कानून बन चुका है। इस बिल में चार साल से बड़े बच्चे को भी हेल्मेट पहनने की बात कही गई है।

Motor Vehicles Act के मुताबिक अगर चार साल से बड़ा बच्चा हेल्मेट नहीं पहने हुए है, तो उसके माता-पिता को जुर्माना भरना पड़ सकता है। दरअसल Motor Vehicles Act के मुताबिक यह बड़े (वयस्क) व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि उसके साथ यात्रा कर रहा बच्चा सही अवस्था में बैठा हो। यानी अगर आप आपकी बाइक पर बैठा बच्चा सही तरह से सुरक्षित नहीं है, तो आपको 1000 रुपये का चालान भरना पड़ सकता है।

ऐसे में 4 साल से बड़ा बच्चा हेल्मेट पहना है या नहीं, इसके अलावा वो सुरक्षित अवस्था में बैठा है या नहीं इन सभी चीजों की जिम्मेदारी साथ यात्रा कर रहे व्यक्ति की है।

दरअसल इस कानून के पीछे भारत में हर रोज हो रहे हादसों को कम करना है। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में हर साल करीब 1.5 लाख लोगों की सड़क हादसे (Road Accident) में मौत हो जाती है। वहीं, करीब 5 लाख लोग हादसे में घायल हो जाते हैं। यानी एक औसतन करीब 400 लोगों की सड़क हादसे में हर रोज मौत हो जाती है।

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...