Breaking News

यूपी बार काउंसिल अध्यक्ष दरवेश यादव की हत्या की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट करेगा

उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की अध्यक्ष दरवेश यादव की हत्या की जांच सीबीआई से करवाने की मांग को लेकर दायर की गई याचिका पर सर्वोच्च न्यायालय सुनवाई को तैयार हो गया है। इस मामले की सुनवाई 25 जून को होगी। सुप्रीम कोर्ट ने आगे कहा कि यह गंभीर मामला है। इस याचिका में देश भर की महिला वकीलों को कोर्ट परिसर में सुरक्षा देने की भी मांग की गई है।

आपको बताते जाए कि उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की अध्यक्ष दरवेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दो दिन पहले ही वह बार काउंसिल की अध्‍यक्ष चुनी गई थीं। यह घटना आगरा की है। पुलिस के अनुसार मनीष शर्मा ने दरवेश यादव को तीन गोलियां मारी हैं। यह तब हुआ जब दरवेश यादव को उस वक्त गोली मारी गई जब वह आगरा कोर्ट परिसर में स्‍वागत समारोह में हिस्सा ले रही थीं।

About Aditya Jaiswal

Check Also

‘विपक्षी नेता मिल मालिकों को कर रहे हैं ब्लैकमेल’, बीजेपी एमएलसी ने आरोप के साथ सीएम को दिए सबूत

मुंबई:  महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) परिणय फुके ने ...