Breaking News

योगी सरकार का बड़ा फैसला, निराश्रित गोवंश पालने वाले को मिलेंगे 900 रुपये महीना

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने निराश्रित गोवंश पालने वाले लोगों के लिए एक बड़ी घोषणा कर दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश सरकार निराश्रित गोवंश पालने वालों को चारे के लिए प्रति गोवंश 900 रुपए प्रति माह की धनराशि देगी। ऐसे में जो पशुपालक इस योजना का लाभ लेना चाहें, वे इसमें भाग ले सकते हैं। जिलाधिकारी तथा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा प्रमाणित करने पर लाभार्थी को यह धनराशि मुहैया करायी जाएगी।

सीएम ने यह बात पूर्वांचल विकास बोर्ड की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि बोर्ड के सदस्य उन्होंने गो रक्षा केन्द्रों के संचालन का जायजा लेने के लिए दौरा करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि डिस्ट्रिक्ट मिनरल फण्ड के दुरुपयोग की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए, अन्यथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ का ये बहुत बड़ा कदम माना जा रहा है। बता दें कि गोवंश को लेकर पहले भी काफी घटनाएं सामने आ चुकी है। लावारिस गाय सड़कों पर ऐसे ही घूमने की काफी शिकायतें सरकार को मिल रही थी, यहां तक बड़े-बड़े शहरों में लावारिस गाय की वजह से जाम जैसी भी स्थिति उत्पन्न हो जाती है। सीएम योगी के इस फैसले से भारी असर पड़ने की उम्मीद लगाई जा रही है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...