Breaking News

योग दिवस पर राहुल ने किया तंज, BJP ने बताया सुरक्षा बलों का अपमान

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उस वक्त विवाद खड़ाकर दिया जब उन्होंने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सेनाकी ‘डॉग यूनिट’ के योग कार्यक्रम से जुड़ी तस्वीरें साझा करते हुए सरकाार पर तंज किया। उन पर हमला बोलते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आरोप लगाया कि गांधी ने योग दिवस का मजाक बनाया और सुरक्षा बलों का अपमान किया।

गांधी ने ट्विटर पर ‘डॉग यूनिट’ के एक योग कार्यक्रम की तस्वीरें साझा कीं और लिखा, ‘न्यू इंडिया।’ उन्होंने जो तस्वीरें साझा की हैं उनमें ‘डॉग यूनिट’ से जुड़े जवानों के साथ खोजी कुत्ते भी योगासन की मुद्रा में नजर आ रहे हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष के ट्वीवीट को रिट्वीट करते हुए शाह ने कहा, ‘कांग्रेस नकारात्मकता के साथ है। वे योग दिवस और सुरक्षा बलों का अपमान कर रहे हैं। आशा करता हूं कि उसमें सकारात्मक्ता की भावना पैदा होगी।’ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा,‘जब कोई बार-बार हमारी सेना का अपमान करता है तो यही प्रार्थना की जा सकती है कि हे भगवान सदबुद्धि दे!’

उन्होंने ट्वीट किया, ‘आपसे ससम्मान कहना चाहता हूं कि राहुल गांधी जी, ये भारतीय सेना के गौरवान्वित सदस्य हैं और वे हमारे देश की सुरक्षा में योगदान देते हैं।’

भाजपा नेता नलिन कोहली ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मादी के तहत नया भारत बना है और राहुल गांधी के ट्वीट से खुलासा होता है कि उनके तहत नयी कांग्रेस बनी है।’ उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी के लिए जीवन मजाक है और वह उस तरह के पोस्ट करने के अवसर ढूंढते रहते हैं जो उन्हें उनके पसंदीदा पिडी (राहुल का पालतू कुत्ता) की याद दिलाए।’

गौरतलब है कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची और कई मंत्रियों ने अलग- अलग जगहों पर योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

About Aditya Jaiswal

Check Also

शुक्रवार को व्रत रखेंगे मगरमच्छ, हिरण खाएंगे गुड़- अजवाइन; वन्य जीवों के खान-पान में हुआ बदलाव

वाराणसी। गुलाबी ठंडक के एहसास के साथ ही सारनाथ मिनी जू में मौजूद वन्य जीवों ...