Breaking News

IGNOU ने टीईई की संशोधित तिथि की जारी…

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने दिसंबर 2019 टर्म एंड एग्जाम (टीईई) की संशोधित तिथि जारी कर दी है। यह इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। झारखंड में आगामी चुनाव के मद्देनजर सिर्फ कुछ पेपरों की तिथि बदली गई हैं।

जिन तारीखों को चुनाव हो रहे हैं, उसकी जगह दिसंबर के अंत में या जनवरी में परीक्षा होगी। 7 दिसंबर को निर्धारित सभी परीक्षाएं अब 31 दिसंबर को और 12, 16 एवं 20 दिसंबर को निर्धारित परीक्षाएं 1, 2 और 3 जनवरी, 2020 को होंगी। ये परीक्षाएं पूरे देश के लिए हैं।

इग्नू परीक्षा से 10 दिनों पहले दिसंबर टीईई का एडमिट कार्ड जारी करेगा। एडमिट कार्ड उन्हीं छात्रों का जारी किया जाएगा जिन्होंने आवेदन फॉर्म जमा कर दिया है और संबंधित कोर्स के लिए असाइनमेंट्स जमा कर दिए हैं। इग्नू दिसंबर 2019 टीईई का परिणाम अगले साल फरवरी तक जारी किया जा सकता है। अगर कोई छात्र आग्रह करता है तो विश्वविद्यालय में समय से पहले भी परिणाम जारी करने का प्रावधान है।

About Samar Saleel

Check Also

अनूठा है सीएमएस का बाल फिल्मोत्सव, छात्रों-शिक्षकों व अभिभावकों की आम राय

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल कानपुर रोड ऑडिटोरियम में चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में 91 ...