अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की शुरूआत हो चुकी है. वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार भगवान राम की प्रतिमा को “दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा” बनाने के लिए भी तैयार है. लेकिन रामभक्तों के लिए सिर्फ यही खुशी की बात नहीं है. कर्नाटक में एक नवगठित ट्रस्ट, हंपी में भगवान हनुमान की एक प्रतिमा बनाने की योजना बना रहा है. जो राम प्रतिमा से 6 मीटर छोटी है.
राम जन्मभूमि (अयोध्या) में राम लला के मंदिर और श्री राम की प्रतिमा (221 मीटर ऊंची) के बाद, भक्त अब किष्किंधा में बजरंगबली (हनुमान) की एक विशाल मूर्ति के दर्शन कर पायेंगे जहां उनका जन्म हुआ था.
हनुमान जी की यह मूर्ति 215 मीटर ऊंची होगी. ट्रस्ट के प्रमुख गोविंदानंद सरस्वती ने कहा कि- हम्पी स्थित हनुमद जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट अगले छह वर्षों में हनुमान की जन्मस्थली किष्किंधा में 215 मीटर की ऊँचाई और 1,200 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से प्रतिमा बनाने की योजना बना रहा है.