Breaking News

राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 में यूपी के वनज विद्यान का शानदार प्रदर्शन, पीएम मोदी ने की सराहना

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के 24 वर्षीय युवा वनज विद्यान ने राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 के विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग में राज्य का प्रतिनिधित्व कर अपनी उपलब्धि से प्रदेश का नाम रोशन किया। 30 लाख से अधिक प्रतिभागियों में से चयनित वनज, उत्तर प्रदेश के एकमात्र प्रतिनिधि थे जिन्होंने भारत मंडपम, नई दिल्ली में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और 3,000 गणमान्य अतिथियों, जिनमें केंद्रीय मंत्री और अन्य नेता शामिल थे, के समक्ष अपनी प्रस्तुति दी।

एलयू की पूर्व छात्रा डॉ सुप्रिया सिंह का पोस्ट डॉक्टोरल कार्य लंदन से पुस्तक के रूप में प्रकाशित

राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 में यूपी के वनज विद्यान का शानदार प्रदर्शन, पीएम मोदी ने की सराहना

वनज की 8 मिनट की प्रस्तुति, जिसका विषय “भारत को पूर्णतः सतत भविष्य की ओर ले जाना” था, प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सराही गई। प्रधानमंत्री ने न केवल उनकी सराहना की बल्कि अपने सुझाव भी साझा किए। इसके बाद, वनज को प्रधानमंत्री द्वारा आयोजित विशेष दोपहर भोज में शामिल होने का अवसर मिला।

वनज का चयन पांच कठिन चरणों के बाद हुआ, जो Myभारत प्लेटफॉर्म पर आयोजित राष्ट्रीय क्विज़ और निबंध प्रतियोगिता से शुरू हुआ। उन्हें उत्तर प्रदेश राज्य चैंपियन के रूप में चुना गया और 8 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा झंडी दिखाकर दिल्ली के लिए रवाना हुए 30 प्रतिनिधियों के दल में शामिल किया गया।

इन प्रतिनिधियों में से वनज अकेले थे जिन्हें प्रधानमंत्री के समक्ष प्रस्तुति देने और विशेष भोज में भाग लेने का अवसर मिला। 9 जनवरी को वनज ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा उत्तर प्रदेश के युवा नेताओं के लिए आयोजित रात्रिभोज में भी भाग लिया।

राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 में यूपी के वनज विद्यान का शानदार प्रदर्शन, पीएम मोदी ने की सराहना

वनज, जो लखनऊ स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (RMLNLU) से स्वर्ण पदक विजेता हैं, एक उभरते हुए युवा नेता हैं। वनज अपनी जीत का श्रेय माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देते हैं।

About Samar Saleel

Check Also

Nainital Trip: यदि आप पार्टनर के साथ दो दिन के लिए नैनीताल यात्रा का प्लान बना रहे हैं, तो यहां जानें ट्रिप से जुड़ी जरूरी जानकारी

सर्दियों के मौसम में अधिकतर लोग बर्फबारी देखने या पहाड़ों की सैर करना पसंद करते ...