Breaking News

टीएमयू में लोहड़ी पर खूब थिरके स्टुडेंट्स

ढोल की थाप हो…डीजे की बीट्स हों…खुला मैदान हो..चौतरफा ठंड होे…और बीचों-बीच लोहड़ी की तपिश…तो पैर तो थिरकेंगे ही…ठुमके लगेंगे ही…कुछ ऐसे ही मंजर रहे तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी मुरादाबाद के तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर, फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग, फैकल्टी ऑफ एजुकेशन के संग-संग गर्ल्स हॉस्टल और ब्वॉयज हॉस्टल तक….।

भाविका और हितेश की कहानी का अंत, लीप के बाद शुरू होगा नया अध्याय

टीएमयू में लोहड़ी पर खूब थिरके स्टुडेंट्स

हजारों स्टुडेंट्स और फैकल्टीज़ ने लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाया। कैंपस में लोहड़ी के विधि विधान से पूजन हुए। बारी-बारी से फैकल्टीज़ और छात्र-छात्राओं ने प्रसाद चढ़ाया। गुरुजनों ने अग्नि प्रज्ज्वलन से पूर्व लोहड़ी पर प्रसाद चढ़ाकर सात या ग्यारह परिक्रमा की।

ऐसे ही गर्ल्स और ब्वॉयज हॉस्टल्स के हजारों स्टुडेंट्स ने परिक्रमा के बाद हाथ जोड़कर अपनी-अपनी मनोकामना पूर्ण करने की प्रार्थना की। अंत में एक-दूसरे को बधाई के संग मूंगफली, रेवड़ी और पॉपकॉर्न का प्रसाद वितरित हुआ।

तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के संग-संग गर्ल्स और ब्वॉयज के सात हॉस्टल्स में हजारों छात्र-छात्राओं ने पंजाबी गीतों से लेकर बालीवुड सांग्स पर जमकर नृत्य किया। सेल्फी से लेकर सामूहिक फोटोग्राफी हुई। स्टुडेंट्स ने प्रज्ज्वलित लोहड़ी के दृश्यों को अपने मोबाइल में कैद किया।

मेडिकल कॉलेज के स्टुडेंट्स की ओर से आयोजित लोहड़ी के पर्व पर मेडिकल के डीन एकेडमिक प्रो एसके जैन, वाइस प्रिंसिपल प्रो प्रीथपाल सिंह मटरेजा, डॉ जसप्रीत कौर, डॉ रवि जैन, नम्रता जैन, डॉ सादाफ अली, अहिंसा जैन के अलावा हॉस्टल वार्डन, एमबीबीएस इंटर्न डॉ रितिक नारंग भी गरिमामयी उपस्थिति रही।

टीएमयू में लोहड़ी पर खूब थिरके स्टुडेंट्स

दूसरी ओर लोहड़ी की पूर्व संध्या पर फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग और फैकल्टी ऑफ एजुकेशन में स्टाफ ने धूमधाम से लोहड़ी का पर्व मनाया। एफओई के लोहड़ी पर्व के कार्यक्रम में डीन प्रो आरके द्विवेदी, प्रो अशोक कुमार, डॉ प्रियांक सिंघल, डॉ शालिनी जेड निनोरिया, डॉ संदीप वर्मा, स्वाति चौहान, जबकि फैकल्टी ऑफ एजुकेशन में प्रिंसिपल प्रो विनोद जैन, डॉ शेफाली जैन, डॉ अर्पिता त्रिपाठी, डॉ सुगन्धा जैन, महेश कुमार की उल्लेखनीय मौजूदगी रही।

About Samar Saleel

Check Also

Champions Trophy 2025 से पहले ही मुश्किल में धाकड़ टीम, कप्तान बदलने की हो सकती है चर्चा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए वर्ल्ड चैंपियंन ऑस्ट्रेलिया ने 13 जनवरी को अपनी 15 सदस्यीय ...