Breaking News

रेवोल्यूशनरी गार्ड्स ने जारी किया ऑयल टैंकर के पकड़े जाने का वीडियो…

ईरान सेना की विशेष टुकड़ी ‘रेवोल्यूशनरी गार्ड्स’ ने होरमुज की खाड़ी से ब्रिटेन का ऑयल टैंकर जब्त कर लिया. इस पर ब्रिटेन, अमेरिका  नाटो राष्ट्रों ने ईरान से टैंकर को छोड़ने के लिए बोला है. हालांकि, तेहरान की तरफ ने सभी अपीलों को नजरअंदाज कर दिया गया है. रविवार को रेवोल्यूशनरी गार्ड्स ने टैंकर ‘स्टेना इमपेरो’ के पकड़े जाने का वीडियो जारी किया. इसमें दिखाया गया है कि किस तरह गार्ड्स ने ब्रिटिश शिप को चारों तरफ से घेरकर उस पर अतिक्रमण किया.ईरानी सैनिकोंने ही शूट किया वीडियो

ईरान की तरफ से बोला गया कि स्टेना इमपेरो ने अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन किया. होरमोज्गान बंदरगाह की तरफ से इस बात की जानकारी दी. वीडियो में ईरानी सैनिकों को ब्लैक मास्क में हेलिकॉप्टर से टैंकर पर उतरते  उस पर अतिक्रमण करते दिखाया गया है. वीडियो में करीब चार नावों को टैंकर को घेरते भी देखा जा सकता है. बताया गया है कि वीडियो दो कैमरों से शूट हुआ. एक कैमरा स्पीड बोट पर था  दूसरा हेलिकॉप्टर में. टैंकर में कुल 23 क्रू मेंबर्स थे. इनमें 18 हिंदुस्तानियों के अतिरिक्त रूस, लातविया  फिलीपींस के भी नागरिक भी शामिल हैं.

नाटो ने कहा- यह नेविगेशन की आजादी समाप्त करने की कोशिश
इस घटना के बाद जहां ब्रिटेन  अमेरिका ने ईरान को चेतावनी दी है. वहीं नाटो ने बोला है कि यह जलमार्ग में आजादी से आने-जाने पर प्रतिबंध की तरह है. नाटो ने ईरान से ब्रिटिश टैंकर को तुरंत छोड़ने की अपील की. इस बीच ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेरेमी हंट ने बोला कि टैंकर को ओमान के जलमार्ग से जब्त किया. इस सिलसिले में संयुक्त देश को लेटर भी लिखा गया है.उन्होंने ईरानी विदेश मंत्री जावेद जरीफ से वार्ता के बाद ईरान के रवैये को निराशाजनक बताया.

यूके जब्त कर चुका हैईरान का टैंकर

यूके  ईरान के बीच तनाव इसी महीने की आरंभ में बढ़ा था. ब्रिटिश रॉयल मरीन ने यूरोपीय कानून तोड़ने के लिए ईरान के एक टैंकर ‘ग्रेस’ को जिब्राल्टर से जब्त कर लिया था. बताया गया था कि टैंकर सीरिया से ऑयल लेकर जा रहा था. इसके बाद ईरान ने भी ब्रिटेन को उसका ऑयल टैंकर जब्त करने की धमकी दी थी. 10 जुलाई को कुछ ईरानी शिप ने एक टैंकर जब्त करने की प्रयास भी की, लेकिन ब्रिटिश युद्धपोत के साथ होने की वजह से उसे पीछे हटना पड़ा था. ईरान ने बाद में ऐसी किसी भी प्रयास से मना किया था.

About News Room lko

Check Also

सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान

बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...