Breaking News

60-70 के दशक की फेमस एक्ट्रेस आशा पारेख इस दिन दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से होंगी सम्मानित

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस साल दिए जाने वाले दादा साहब फाल्के अवॉर्ड्स की घोषणा कर दी है। दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख को दादा साहब फालके अवॉर्ड से सम्मानित किया जायेगा। इस संबंध में मंगलवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी दी। हिंदी सिनेमा में अतुलनीय योगदान के लिए आशा पारेख को 30 सितंबर को अवॉर्ड दिया जाएगा।

बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री में कलाकारों को उनके उल्लेखनीय काम को सम्मानित करने के लिए हर साल दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड्स का आयोजन किया जाता है। 79 साल की आशा पारेख को यह सम्मान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विज्ञान भवन में प्रदान करेंगी।

आशा पारेख का जन्म 2 अक्टूबर 1942 को एक मध्यमवर्गीय गुजराती परिवार में हुआ। दस साल की उम्र में मां फिल्म (1952) से उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम करना शुरू किया था। हालांकि बतौर एक्ट्रेस उनकी पहली फिल्म ‘दिल दे के देखो’ थी। इसके बाद वह बैक टू बैक कई फिल्मों में काम करती गई पिता प्रणलाल पारेख और मुस्लिम मां सुधा पारेख के घर जन्मीं आशा इकलौती संतान रहीं।

About News Room lko

Check Also

रणदीप की फिल्म पहुंची 10 करोड़ के पार, मडगांव एक्सप्रेस का ऐसा रहा हाल

मार्च के महीने में कई फिल्मों सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही हैं। इनमें से कुछ ...