पूर्व वित्त मंत्री व भाजपा (BJP) के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली (Arun Jaitley) का शनिवार को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में लंबी बीमारी के बाद दोपहर 12 बजकर 07 मिनट पर निधन हो गया। अरुण जेटली को कुछ दिन पहले ही सांस लेने में दिक्कत के कारण AIIMS में भर्ती कराया गया था। पिछले कुछ दिनों से उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही थी। बता दें कि जेटली बहुत ज्यादा समय से एक के बाद एक बीमारी से लड़ रहे थे। इसी के चलते उन्होंने लोकसभा चुनाव, 2019 में भाजपा को मिली प्रचंड जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी को लेटर लिखकर मंत्रिमंडल में शामिल नहीं करने का आग्रह किया था।
मंत्रिमंडल में शामिल नहीं करने के लिए लिखा था पत्र
जेटली ने लेटर में लिखा था कि 18 महीने से मेरा स्वास्थ्य बेकार चल रहा है। मैंने चुनाव प्रचार की सभी जिम्मेदारियों को निभाया। अब अपनी स्वास्थ्य व उपचार पर ध्यान देना चाहता हूं। दरअसल, उन्हें अप्रैल, 2017 में एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां वह डायलसिस पर थे। इसके बाद 14 मई, 2018 को दिल्ली के एम्स में उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ।उनकी गैरमौजूदगी में रेल मंत्री पीयूष गोयल को वित्त मंत्रालय की अलावा जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इसके बाद जेटली ने 23 अगस्त, 2018 को फिर वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल ली।
किडनी ट्रांसप्लांट के बाद हुआ सॉफ्ट टिश्यू सरकोमा
किडनी ट्रांसप्लांट के बाद अरुण जेटली को बाएं पैर में रेयर कैंसर (सॉफ्ट टिश्यू सरकोमा) हो गया। उन्हें इसके ट्रीटमेंट के लिए जनवरी, 2019 में अमेरिका जाना पड़ा, जहां इसकी सर्जरी की गई। इसके बाद उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, जिसमें वह बहुत ज्यादा निर्बल दिख रहे थे। दरअसल, भाजपा से राज्यसभा सदस्य स्वप्न दास गुप्त ने कैंसर का उपचार कराकर लौटे अरुण जेटली से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जेटली को अपनी किताब भी दी। मुलाकात के बाद किए ट्वीट में स्वप्न दास गुप्त ने एक तस्वीर शेयर की। जेटली की यही तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई व उनकी स्वास्थ्य को लेकर कयासबाजी प्रारम्भ हो गई। इसके बाद वह लोकसभा चुनाव, 2019 के प्रचार अभियान में सार्वजनिक मंचों पर भी नजर नहीं आए।
ट्यूमर के रूप में विकसित होता है यह रेयर कैंसर
हो चुकी थी गैस्ट्रिक बाईपास व हार्ट सर्जरी
सितंबर, 2014 में डायबिटीज मैनेज करने के लिए जेटली की गैस्ट्रिक बाईपास सर्जरी की गई थी। वहीं, 2005 में उनका दिल से जुड़ा ऑपरेशन भी किया गया था। पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) जेटली से मिलने के लिए शुक्रवार रात एम्स पहुंचे थे। मोदी-शाह के अतिरिक्त स्वास्थ्य मंत्री डाक्टर हर्षवर्धन, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वलोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी उनका हालचाल जानने एम्स गए थे।