Breaking News

लंबे समय के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम में हुई कटौती, जानिये आज का रेट

इंटरनेशल बाजार में क्रूड ऑयल की मूल्य में चल रही हल्की उठा-पटक के बीच गुरुवार को लंबे समय बाद घरेलू मार्केट में में कटौती हुई में गुरुवार को छह दिन बाद डीजल में पांच दिन बाद कमी देखी गई दिल्ली में छह दिन से पुराने स्तर पर चल रहे गुरुवार को 6 पैसे प्रति लीटर की कमी हुई वहीं डीजल में पांच दिन बाद 5 पैसे प्रति लीटर की कमी हुई गुरुवार प्रातः काल पेट्रोल 71.95 रुपये  डीजल 65.20 रुपये के स्तर पर पहुंच गया इससे पहले को पेट्रोल में 6 पैसे प्रति लीटर की गिरावट आई थी

आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट
बुधवार प्रातः काल कोलकाता, मुंबई  चेन्नई में क्रमश: 74.66 रुपये, 77.62 रुपये  74.76 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर कायम रहे इसी तरह कोलकाता, मुंबई  चेन्नई में डीजल क्रमश: 67.59 रुपये, 68.36 रुपये  68.90 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है

जानकारों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में में  भी गिरावट आ सकती है इंटरनेशनल लेवल पर WTI क्रूड 54.40 डॉलर प्रति बैरल  ब्रेंट क्रूड 60.92 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर चल रहा है

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...