Breaking News

सूर्य की किरणों के ये फायदे जानेंगे तो कभी नहीं भूलेंगे धूप में टहलना…

सूर्य की रोशनी में बीमारियों को जड़ से खत्म करने की क्षमता होती है. सूर्य से प्राप्त होने वाली रोशनी धरती पर ऊर्जा का एक मुख्य भंडार है. यह रोशनी बहुत प्रभावशाली और जीवनदायी है लेकिन इस रोशनी में अल्ट्रा वायलेट किरणें भी होती हैं. ये किरणें कुछ मामलों में लाभदायक होती हैं और कुछ में हानिकारक भी मानी गई हैं.

सूर्य की रोशनी स्वास्थ्य में कैसे लाभ देगी-
सूर्य की रोशनी से मन और शरीर दोनों को अच्छा किया जा सकता है. सूर्य की रोशनी से हमे विटामिन डी भी मिलता है. डॉकटर्स खुद कई बार मरीजों को धूप में घूमने की सलाह देते हैं. यह हमारे शरीर से कई तरह के रोगों को दूर करने में सहायक है.

बीमारियों से लड़ने में कारगर-
सूर्य जब उदय हो रहा हो तब सूर्य की रोशनी में कम से कम पांच मिनट तक रहें यह आपके स्वास्थ्य के लिए उत्तम दवा है. सूर्य की रोशनी में स्नान करने से टीबी और कैंसर जैसी समस्याओं में अद्भुत लाभ होता है.

ब्लड सर्कुलेशन को नियंत्रित रखने के लिए शरीर में गर्मी या ऊर्जा की आवश्यक्ता होती है. गर्मी मिलने से नाड़ियों में सिकुड़न नहीं होती. इससे आपका हाजमा भी ठीक रहता है. हाजमे का काम जठराग्नि द्वारा होता है. पर्याप्त मात्रा में सूर्य की गर्मी लेने से जठराग्नि अधिक सक्रिय होती है और भोजन अच्छी तरह से पचता है.

About Samar Saleel

Check Also

हर साल 5-6 लाख लोगों की मलेरिया से हो जाती है मौत, क्या इससे बचाव के लिए है कोई वैक्सीन?

मच्छरजनित तमाम प्रकार के रोगों का वैश्विक जोखिम देखा जाता रहा है, मलेरिया इसी तरह ...