Breaking News

लम्बे समय तक बनी रहेगी आपके होंठों की खूबसूरती जानिये लिपस्टिक लगाने का यह तरीका

चेहरे की खूबसूरती के लिए महिलाएं बहुत सी चीज़ों का प्रयोग करती हैं लिपस्टिक भी उनमे से एक है लेकिन लिपस्टिक लम्बे समय तक चले इसके लिए लोग ब्रांडेड लिपस्टिक भी खरीद लेते हैं जो उनके लिए थोईडी भारी मूल्य वाली भी होती है वे चाहती हैं कि लिपस्टिक लम्बे समय तक टिकी रहे ताकि खूबसूरती बनी रहे इसलिए आज हम आपके लिए लिपस्टिक लगाने के कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आपके होंठों की खूबसूरती लम्बे समय तक बनी रहेगी

फाउंडेशन
होठों पर पहले फाउंडेशन लगाएं उसके बाद लिपस्टिक लगाएं इससे लिपस्टिक लंबे टाइम तक रहेगी  चमक बरकरार रहेगी

आउटलाइनर
एक ब्राइट लिप लाइनर लें  इसे सिर्फ होठों पर आउटलाइनर की तरह यूज़ करें इससे होठों पर एक बेस बनेगा, जिससे ये ज़्यादा टाइम तक होंठ पर टिकेगा

टच अप देना
लम्बे समय तक अपने मेकप  लिपस्टिक को टिकाये रखने के लिए हर 2 या 3 घंटे में जब भी बाहर जाए, touch-up दें इससे हर बार आपका लुक फ्रेश रहेगा इसके लिए अपनी फेवरेट लिपस्टिक  मेककप किट अपने साथ रखना कभी न भूले

बाम
ड्राय, क्रैक्ड  चैप्ड होंठो पर सीधे ही लिपस्टिक न लगाएं, इस के लिए पहले अपने होंठों पर बाम लगाएं ताकि वो सॉफ्ट हो जाएं, इसके बाद ही लिपस्टिक लगाएं

About News Room lko

Check Also

डायरिया रोकथाम अभियान की शुरुआत, जानिए कैसे करें इस खतरनाक रोग से बचाव

डायरिया (दस्त) की समस्या सभी उम्र के लोगों को प्रभावित करने वाली मानी जाती है, ...