Breaking News

Record : अरे क्रिकेट में ऐसा भी हुआ था

क्रिकेट की दुनिया में आये दिन Record (रिकार्ड) बनते और टूटते हैं लेकिन कुछ रिकार्ड ऐसे है जो आपको हैरान कर देंगे और आप कहने पर मजबूर हो जायेंगे कि अरे क्रिकेट में ऐसा भी हुआ था।

पाक की ओर से सचिन के खेलने का Record

सचिन के नाम अनोखा Record है। 1987 में मुंबई के ब्राबोर्न स्टेडियम में क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया की गोल्डन जुबली के अभ्यास मैच हो रहा था। इसमें भारत और पाक‍िस्‍तान की टीमें शाम‍िल थीं।

  • इस दौरान पाकिस्तान के पास एक खिलाड़ी की कमी हो गई।
  • ज‍िसमें सचिन तेंदुलकर उनके सबस्टीट्यूट फील्डर के रूप में खेले थे।

बर्थडेट के ह‍िसाब से रन

  • इंग्लैंड के विकेट-कीपर व दाएं हाथ के बल्‍लेबाज एलेक जेम्स स्टीवर्ट का जन्‍म 8-4-1963 हुआ था।
  • इसे एक अनोखा सयोंग ही कहेंगे क‍ि इन्‍होंने 133 मैचों में 39.54 के एवरेज से 8463 बनाए।
  • इसमें इनकी 15 सेंचुरी और 45 हॉफ सेंचुरी हैं।

भारत और तीन साल 

  • भारत ने अपना पहला विश्व कप 1983 में जीता। इसके तीन साल बाद इसने पहला टेस्ट मैच लॉर्ड्स में 1986 में जीता।
  • इसे भी एक संयोग ही कहेंगे क‍ि इसके बाद भारत ने दूसरी बार 2011 विश्व कप जीतने के बाद,
  • तीन साल बाद लॉर्ड्स में 2014 में दूसरा टेस्‍ट जीता था।

शेन वार्न से आगे  जयसूर्या

  • वनडे मैच में सनथ जयसूर्या और शेन वार्न की ये तुलना अनोखी है। सनथ जयसूर्या ने शेन वॉर्न की तुलना में अधिक एकदिवसीय विकेट ले ल‍िए हैं।
  • श्रीलंका के बाएं हाथ के ऑलराउंडर ने 445 एकदिवसीय मैचों में 323 विकेट लिए हैं।
  • वहीं जबकि ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने 194 मैचों में 293 विकेट लिए हैं।

    पहली गेंद पर पहला व‍िकेट

  • पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल-हक के नाम एकदिवसीय मैच में पहली ही गेंद पर व‍िकेट लेने र‍िकॉड है।
  • उन्‍होंने 24 नवंबर 1991 को, फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में वेस्ट इंडीज के महान ब्रायन लारा का वि‍केट लि‍या था।

जन्‍मद‍ि‍न पर लगाई हैट्रि‍क

  • ऑस्ट्रेलिया के पीटर सिडल ने अपने जन्मदिन पर हैट्रिक लेने का र‍िकॉर्ड बनाया है।
  • ऐसा करने वाले वह क्रिकेट इतिहास के एकमात्र गेंदबाज हैं।
  • उन्होंने 25नवंबर, 2010 को ब्रिस्बेन में इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच में हैट्रिक ली थी।

सेमीफाइनल और फाइनल में शतक

  • विश्व कप सेमीफाइनल और फाइनल में शतक बनाने वाले महेला जयवर्धने एकमात्र बल्लेबाज हैं।
  • इन्‍होंने 2007 विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 109-बॉल पर 115 रन बनाए।
  • इसके बाद वह 2011 के विश्व कप फाइनल में भारत के खिलाफ 88 गेंदों पर 103 रन बनाकर नाबाद रहे।

टेस्‍ट मैच में सर्वाध‍िक स्‍कोर

  • पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने टेस्‍ट मैच में सर्वाध‍िक व्‍यक्‍त‍िगत स्‍कोर के मामले में सच‍िन को भी पछाड़ा है।
  • उन्‍होंने 1996 शेखपुरा टेस्ट में जिंबाब्वे के खिलाफ 257 रनों की पारी खेली।
  • जब क‍ि सच‍िन का टेस्‍ट में हाईएस्‍ट स्‍कोर 248 रन है।

1 से लेकर 10 नंबर तक खेले

  • एक द‍िवसीय मैचों में दुन‍िया के स‍िर्फ चार खि‍लाड़ी ऐसे हैं जि‍न्‍होंने नंबर 1 से लेकर 10 नंबर तक के क्रम में बल्‍लेबाजी की।
  • जि‍समे दक्षिण अफ्रीका के लांस क्लुसनर, अब्दुर रज्जाक और पाकिस्तान के शोएब मलिक और,
  • श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज हसन तिलकरत्ने शाम‍िल हैं।

सबसे ज्‍यादा बोल्‍ड होने का रि‍कॉर्ड

  • टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार बोल्ड हुए होने का र‍िकॉर्ड राहुल द्रविड के नाम दर्ज है।
  • द्रविड़ अपने पूरे करियर में कुल 55 बार क्लीन बोल्ड हुए हैं।
  • वहीं करियर की अंतिम 13 पारियों में द्रविड़ 9 बार बोल्ड हुए थे।

 

About Samar Saleel

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...