Breaking News

विधानसभा के इतिहास में रिकॉर्ड बनने वाले क्षणों का साक्षी बनने की खुशी- परेश धानाणी

गुजरात विधानसभा में शुक्रवार-शनिवार को विधानसभा की कार्यवाही 12 घंटे नौ मिनट से अधिक समय तक चली इस दौरान गुजरात विधानसभा ने एक दिन की सबसे लंबी मीटिंगके 1993 के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया शनिवार को जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, “चौथे सत्र का अंतिम दिन गुजरात विधानसभा के लिए ऐतिहासिक रहा, क्योंकि इसकी कार्यवाही 12 घंटे  नौ मिनट से अधिक समय तक चली  इससे 6 जनवरी 1993 का उसका रिकॉर्ड टूट गया

गुजरात के उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा, “पहले से ही अनुमान था कि इस मीटिंग के लिए कामकाज की सूची लंबी होने से देर होगी  मैं अपने घर में कहकर ही निकला था, लेकिन कई सदस्यों की विधेयक पर बोलने की ख़्वाहिश होने से अध्यक्ष ने सभी को मौका दिया इसलिए गृह की कार्रवाई लंबी चली ”

नेता विपक्ष परेश धानाणी ने कहा, “विधानसभा के इतिहास में रिकॉर्ड बनने वाले क्षणों का साक्षी बनने की खुशी थी दोनों पक्षों में जोरदार दलीलें होती थीं इसके बावजूद विपक्ष ने हर समय विरोध करने की नीति के बदले वास्तव में सरकारी कार्यपद्धति के सामने अपना सुझाव दिया ”

बता दें कि गुजरात विधानसभा में 26 जुलाई को प्रातः काल 10 बजे से प्रारम्भ हुआ सेशन 27 जुलाई को तड़के 3:40 बजे तक चला इस दौरान 9 विधेयक पास हुए

 

About News Room lko

Check Also

परवीन डबास ने किया तमिलनाडु स्टेट आर्मरेसलिंग चैंपियनशिप 2024 में टेबल का उद्घाटन

मुंबई। जब इस देश में एक खेल के रूप में आर्म रेसलिंग के विकास की ...