Breaking News

विवाहिता ने पति से झगड़े के बाद की खुदकुशी का प्रयास

फिरोजाबाद: थाना उत्तर क्षेत्र रानी नगर में एक विवाहिता ने देर रात फांसी लगा खुदकुशी करने का प्रयास किया, किसी तरह परिजनों ने सूचना डायल 100 को दी और डायल 100 बचाते हुये जिला अस्पताल लायी, फिलहाल उसका उपचार किया जा रहा है।
 28 वर्षीय रूबी पत्नी ठाकुरदास का बीती रात किसी बात को लेकर पति से झगड़ा हो गया। जिससे क्षुब्ध होकर पत्नी ने फांसी लगा आत्महत्या करने का प्रयास किया, फांसी लगाते देख परिजनों में वृद्ध सास ने आसपास के लोगों से मदद मांगते हुये डायल 100 को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने फांसी के फंदे से तुरंत उतारा, विवाहिता को जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया। यहां सास ने बताया कि उनका बेटा आये दिन मारपीट करता है काम कुछ करता नहीं हैं इसलिए बहू ने फांसी लगाने का प्रयास किया।
रिपोर्ट-फरमान बबलू

About Samar Saleel

Check Also

बारिश से उफनाए नाले में गिरकर युवक बहा, 10 घंटे से चल रहा सर्च ऑपरेशन; परिजनों ने लगाया जाम

लखनऊ:ठाकुरगंज में बारिश के बाद उफनाए नाले में शनिवार सुबह एक युवक गिर गया। वह ...