Breaking News

इस तालाब के नीचे दफन था 107 साल पुराना राज, खुलासा हुआ तो चौंक गए लोग

अमेरिका की लेक सुपीरियर की गहराइयों में एक ऐसा राज दफन था, जिसके बारे में खुलासा होने पर लोगों की हैरानी का ठिकाना नहीं रहा। दरअसल, ठंड में जम जाने वाले इस तालाब के नीचे एक पानी का जहाज मिला है, जिसे एक ‘मिनी टाइटैनिक’ भी कहा जा रहा है। 200 फीट लंबा ये जहाज स्कॉटलैंड में बना था। किसी को इस बात की खबर नहीं थी कि यहां एक लेक के नीचे 107 साल पुराना राज दफन है।

35 साल की फोटोग्राफर बैकी ने गोताखोरों की मदद से ये खतरनाक डाइव लगाई। बैकी ने कहा, उस जहाज को देखते ही लगा मानो हम पुराने दौर में आ गए थे। अंदर से वो बेहद डरावना था। मैंने कभी भी कोई ऐसा डूबा जहाज नहीं देखा, जो इतनी सही हाल में हो। उसे देखकर लगा कि मैं सपना देख रही हूं। इसे देखना और इसके फोटोज कैप्चर करना अपने आप में अनोखा अनुभव है।

बैकी ने आगे कहा, ऐसा लग रहा था कि मानो यहां कोई रहता हो। बैकी ने अपनी टीम के साथ जान हथेली पर रखकर इस शिप के फोटोज लिए। इतनी गहराई मेें इस शिप के फोटोज लेने के लिए उनके पास महज 25 मिनट की ऑक्सीजन थी। वहीं सतह तक लौटने में उन्हें 75 मिनट लगे। उनके पास कुल 100 मिनट की ऑक्सीजन थी।

About Aditya Jaiswal

Check Also

अनूठा है सीएमएस का बाल फिल्मोत्सव, छात्रों-शिक्षकों व अभिभावकों की आम राय

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल कानपुर रोड ऑडिटोरियम में चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में 91 ...