Breaking News

उल्टी दिशा में आ रही स्कूल वैन रोडवेज बस से भिड़ी, 3 बच्चे घायल

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के समतामूलक चौराहे पर सोमवार सुबह उल्टी दिशा से आ रही स्कूल वैन सामने से आ रही रोडवेज बस से भिड़ गयी। वैन में सवार 3 बच्चे घायल हो गए। पुलिस ने तीनों घायल बच्चों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों में शामिल तीनों छात्राएं महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज की है। घटना के बाद ड्राइवर भाग निकला।

प्रत्यशदर्शियों का कहना था की वैन ड्राइवर गलत दिशा से आ रहा था। गनीमत थी कि गाजीपुर डिपो की बस की रफ्तार ज्यादा तेज नहीं थी वर्ना यह हादसा और बड़ा हो जाता। घायल छात्रा सुहाना खान ने बताया कि अचानक बस से टक्कर हो गयी। लोगों ने उन्हें बाहर निकाला। वैन ड्राइवर को भी चोट लगी है।

आरबीआई: नेत्रहीन लोगों को नोटों की पहचान करने में मदद…

टक्कर लगने से बच्चे लहूलहन हो गए। दहशत में आए बच्चों को पुलिस ने शांत कराया और उनके अभिभावकों से बात करायी। कुछ देर में ही अभिभवक वहां पहुंच गए। घायल बच्चों की हालत ठीक है।

 

About Samar Saleel

Check Also

रोटरी क्लब ने पत्रकार बंधुओं के संग मनाया रंगोत्सव, अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह, मिष्ठान एवं होली किट देकर किया सम्मानित

कुशीनगर (मुन्ना राय)। रोटरी क्लब कुशीनगर (Rotary Club Kushinagar,) के तत्वावधान में गुरुवार को कसया ...