देश की सबसे बड़ी कार मेकर कंपनी नयी फैमिली कार लॉन्च करने वाली है। यह नयी कार सात सीट वाली MPV (मल्टी पर्पज वीइकल) होगी, जो कि Wagon R पर बेस्ड होगी।Wagon R हैचबैक पर बेस्ड नयी 7-सीटर MPV को लॉन्च किया जा सकता है। नयी WagonR में 7 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। कंपनी इसमें एक्सटेंडेड व्हील वर्जन का प्रयोग करेगी।
इंजन
इसमें 1.2 लीटर की क्षमता के 4 सिलेंडर लगाए जाएंगे। जिससे 82 Bhp की पॉवर व 113 Nm का टार्क जेनरेट हो सके। इसके कुछ विशेषता भी खास हो सकते हैं। जिसमें 5 स्पीड मैन्युअल व ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है। इस कार को हाईब्रिड व भविष्य में ईवी पावरट्रेन के साथ भी लॉन्च किया जाएगा। साथ ही कंपनी WagonR का नया नाम भी रख सकती है। ताकि ग्रहकों के बीच किसी प्रकार का कोई भ्रम न हो। 7 सीट वाली वैगन आर बेस्ड MPV की मुक़ाबला Datsun Go+ व रेनो की आने वाली कार Triber से हो सकती है।
5 से 6 लाख रुपये हो सकती है कीमत
बड़ी कार होने की वजह से इसकी मूल्य भी बढ़ सकती है। 7 सीट वाली Wagon R की मूल्य 5 से 6 लाख रुपये के बीच हो सकती है।