एकाग्रता बढ़ती है, दिमाग भी तेज व एक्टिव रहता है
मेडिटेशन से कई प्रकार के फायदे होते हैं. इससे एकाग्रता बढ़ती है. साथ ही इससे दिमाग भी तेज व एक्टिव होता है. यह आपकी इम्युनिटी को बढ़ाकर हर प्रकार की बीमारी से लड़ने में मदद करता है. अगर आपको बहुत अधिक गुस्सा आता है तो मेडिटेशन गुस्से पर कंट्रोल होता है. इससे नींद भी अच्छी आती है.बैक्टीरिया को नष्ट कर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती हैं
हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के मनोवैज्ञानिक व हार्वर्ड एंड स्टैंडर्ड न्यूरो साइंटिस्ट्स का मानना है कि ध्यान से चिंता कम होती है. यह ब्रेन के ‘ग्रे मैटेरियल’ को पुनर्जीवित कर सीखने की क्षमता, याद्दाश्त और इमोशन्स को सक्रिय करता है. ध्यान से ब्रेन में गामा क्रियाएं बढ़ जाती हैं व तनाव घटने के साथ ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहता है. ब्रिटिश मेडिकल जर्नल ने इसकी पुष्टि की है. मेडिटेशन से याददाश्त तेज होने के साथ फैसला लेने की क्षमता बढ़ जाती है. इसके अतिरिक्त ध्यान से ‘नेचुरल कातिल सेल्स’ ज्यादा सक्रिय हो जाते हैं. जो शरीर में प्रवेश करने वाले बैक्टीरिया को नष्ट कर रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं.
Check Also
रजाई और कंबल से आ रही है सीलन की बदबू तो अपनाएं ये तरीके, बिना धूप दूर हो जाएगी दुर्गंध
सर्दियों के मौसम में ठंडी हवाओं से बचने के लिए लोग ऊनी कपड़े और रजाई ...