Breaking News

शातिर चोर चुराए गये वाहनों को छिपा देता था कुओं में पुलिस ने किया गिरफ्तार…

राजधानी दिल्ली में बाइक चोरी की घटना ओर चोर का पकड़े जाना कोई नयी बात नही हैं  हर बार पुलिस की नज़रों से बचने के किये वाहन चोर भिन्न भिन्न हथकंडे अपनाते हैं इस बार राजधानी दिल्ली के नजफगढ़ इलाके से पुलिस एक ऐसे ऑटो लिफ्टर को हिरासत में लिया है जो बेहद शातिराना अंदाज़ में पुलिस को चकमा देकर बाइक चोरी करता था  उसी अंदाज़ में गाड़ियों को ठिकाना लगा देता था पकड़ा गया ये शातिर चोर चुराए गये वाहनों को खेतों  सूखे कुओं में छिपा देता था फिर जैसे ही मुद्दा शांत होता कुंए से निकाल कर चोरी के वाहनों के बेच देता थाकल शाम एक रुटीन चेकिंग के दौरान चोरी की स्कूटी के साथ बाबा हरिदासनगर थाना पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में लिया गया है इलाके के डीसीपी एंटो अल्फोंस के मुताबिक वाहन चोरी की लगातार बढ़ती वारदातों पर रोक लगाने  चोरों को अरैस्ट करने के लिए लगातार कोशिश किये जा रहे है इसके लिए अलग से टीम भी बनाई गई है

कल शाम एक सूचना मिली कि संदिग्ध वाहन चोर अन्न मंडी की तरफ से आएगा सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बैरिकेड लगाकर वाहनों की चेकिंग करना प्रारम्भकर दिया पुलिस कार्रवाई को देखकर स्कूटी पर सवार होकर आ रहा एक युवक वापस मुड़कर भागने लगा . उसे पुलिसवालों ने पचास-साठ गज तक पीछा करने के बाद दबोच लिया

पकड़े गए आरोपी की पहचान राजू उर्फ छोटू के रूप में हुई है जिस स्कूटी पर सवार होकर वह आ रहा था उसे उसने नजफगढ़ इलाके से ही चुराया था उसकी निशादेही पर पुलिस ने चोरी की एक बाईक  बरामद की . पुलिस के अनुसार चुराए गए वाहनों को राजू खेतों या सूख चुके कुओं में छिपा देता था

बाद में वह उन्हें चोर मार्केट में बेच देता था अब पुलिस पूछताछ कर ये पता लगाने ने जुटी है की आरोपी ने अब तक कितने गाड़िया चराई है

About News Room lko

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...