Breaking News

विपक्ष को बहुमत परीक्षण की चुनौती देते हुए सीएम कमलनाथ ने कही ये बात…

कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी  जेडीएस गठबंधन की सरकार गिरने के बाद मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार के भविष्य को लेकर उठ रहे सवालों को हवा मिल रही है प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने विपक्ष को चुनौती दी है कि वह जब चाहे सदन में बहुमत का परीक्षण करा ले दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने दावा किया कि ऊपर से नंबर दो का आदेश हुआ तो सरकार एक दिन भी नहीं चलेगी  विधानसभा में सीएम कमलनाथ ने ध्यानाकर्षण पर चर्चा के दौरान बुधवार को विपक्ष को बहुमत परीक्षण की चुनौती देते हुए कहा, “विपक्ष चाहे तो कभी भी बहुमत का परीक्षण कर ले, हम आज ही इसके लिए तैयार हैं, यहां कोई विधायक बिकाऊ नहीं है कांग्रेस पार्टी की सरकार सारे पांच वर्ष चलेगी  दम के साथ चलेगी विकास का एक ऐसा नक्शा बनेगा जो हर वर्ग के लिए खुशहाली लाने वाला होगा ”

कमलनाथ जब अपनी बात कह रहे थे तभी बीच में नेता प्रतिपक्ष भार्गव ने कहा, “उन्हें विधायकों की खरीद-फरोख्त जैसे कार्यो पर विश्वास नहीं है, लेकिन ऊपर से नंबर दो का आदेश हुआ तो प्रदेश में एक दिन भी नहीं लगेगा ”

कांग्रेस के विधायकों ने भाजपा पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाते हुए सदन में हंगामा किया वहीं बीएसपी की विधायक राम बाई ने स्पष्ट रूप से कांग्रेस पार्टी सरकार का समर्थन करते हुए कहा, “कमलनाथ की सरकार अडिग है ”

बीजेपी को तगड़ा झटका, दो विधायक हुए बागी
मध्य प्रदेश में बीजेपी को बुधवार को बड़ा झटका लगा विधानसभा में कराए गए मत विभाजन में बीजेपी के दो विधायकों ने विधेयक को पास कराने में सरकार का साथ दिया   कांग्रेस पार्टी का दावा है कि बीजेपी के कई  विधायक उसके सम्पर्क में हैं विधानसभा अध्यक्ष एऩ पी़ प्रजापति ने विधायक कुशवाहा की मांग पर मत विभाजन कराया तो विधेयक के पक्ष में 122 विधायकों ने मतदान किया इसमें बीजेपी के दो विधायक भी शामिल हैं जिन्होंने कमलनाथ सरकार के विधेयक के पक्ष में मतदान किया कांग्रेस पार्टी का दावा है कि मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी  ब्योहारी से विधायक शरद कोल ने विधेयक के पक्ष में मतदान किया है त्रिपाठी ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं उनका बोलना है कि बीजेपीमें उनकी उपेक्षा हुई है

About News Room lko

Check Also

चेन्नई सेंट्रल से भाजपा उम्मीदवार विनोज ने की पीएम की तारीफ, कहा- हमें उनकी कार्यशैली पर भरोसा है

लोकसभा चुनाव का शंखनाद होते ही भाजपा ने पांचवी सूची भी जारी कर दी। इसमें ...