शेयर मार्केट में आज भी बिकवाली का दबाव देखा जा रहा है. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 370 अंक गिरकर 36,102.35 पर आ गया. यह 5 मार्च के बाद सबसे निचला स्तर है.निफ्टी में 104 प्वाइंट का नुकसान देखा गया. इसने 10,637.15 का स्तर छुआ. यह 19 फरवरी के बाद सबसे निचला स्तर है. हालांकि, दोनों इंडेक्स में कुछ रिकवरी हो गई. उधर, डॉलर के मुकाबले रुपया 22 पैसे निर्बल होकर 72.03 पर आ गया. यह 9 महीने का सबसे निचला स्तर है.
सेंसेक्स के 30 में से 18 व निफ्टी के 50 में से 25 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. इंडसइंड बैंक का शेयर 2.5% लुढ़क गया. आईसीआईसीआई बैंक 2.4% टूट गया. मारुति के शेयर में 1.7% व कोटक बैंक में 1.6% नुकसान देखा गया.
दूसरी ओर यस बैंक के शेयर में 8% उछाल आया. वेदांता के शेयर में 2% तेजी आई. टीसीएस भी करीब 2% चढ़ा. इन्फोसिस में 1.2% व एचसीएल टेक में 1% बढ़त देखी गई.