दो दिनों बाद खुले शेयर मार्केट में आज अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. बीते हफ्ते नुकसान में रहे निवेशकों के लिए हफ्ते का पहला कारोबारी दिन बहुत ज्यादाअच्छा देखने को मिल रहा है. मार्केट खुलने के मात्र 4 घंटों में डेढ़ लाख करोड़ रुपए कमा लिए हैं. जानकारों की मानें तो आज सेंसक्स में बड़ी बढ़त देखने को मिल सकती है. मौजूदा समय में सेंसेक्स करीब 550 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.
550 अंकों की बढ़त पर पहुंचा सेंसेक्स
आज सेंसेक्स में 550 अंकों की बढ़त के साथ 37,238.95 अंकों पर कारोबार कर रहा है. जानकारों मानें तो आज सेंसेक्स 700 से अंकों की बढ़त पर बंद होने कि सम्भावना है. शुक्रवार को भी पॉजिटिव सेंटीमेंट्स की वजह से शेयर मार्केट को बूस्ट मिला था. जिसके बाद सेंसेक्स करीब 225 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ था. वहीं दो दिनों के बाद प्री ओपन बाजार में सेंसेक्स 660 अंकों की बढ़ोतरी के साथ खुला. जिससे साफ इशारा मिले थे कि आज बाजार में बूम देखने को मिल सकता है.
चार घंटे में करीब डेढ़ लाख करोड़ रुपए की कमाई
शेयर मार्केट में बढ़ोतरी की वजह से आज निवेशकों ने मोटी कमाई की है. मात्र 4 घंटे के कारोबार में निवेशकों ने डेढ़ लाख करोड़ रुपए कमा लिए हैं. आंकड़ों की मानें तो 12.55 मिनट पर बांबे स्टॉक बाजार का बाजार कैप 1,39,51,086.43 करोड़ रुपए था. जबकि शुक्रवार को सेंसेक्स के बंद होने के बाद बीएसई का बाजार 1,37,92,486.60 करोड़ रुपए था. अगर दोनों के अंतर को देखें तो आज 1.58 लाख करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला है. यही निवेशकों का लााभ है.
क्या रहे कारण
जानकारों की मानें तो गिरती इकोनॉमी को संभालने के लिए शुक्रवार को निर्मला सीतारमण ने प्रेस कांफ्रेस कर पूरा एजेंडा मीडिया के सामने रखा था. जिसमें एजेंल कर व एफपीआई से बोझ कम करने के लिए सरचार्ज समाप्त करने की बात कही गई थी. वहीं दूसरी ओर बैंकों की स्थिति सुधारने के लिए 70 हजार करोड़ रुपए देने की भी बात कही गई थी. जिसके बाद सोमवार को मार्केट में तेजी देखने को मिली है. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में मार्केट में तेजी देखने को मिल सकती है. वैसे ट्रेड वॉर का दबाव भी देखने को मिल सकता है.