Breaking News

श्रीलंका के विरूद्ध आखिरी वनडे में लाज बचाने उतरेगी बांग्लादेश की टीम

श्रीलंका  बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मैच आज प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां एक तरफ श्रीलंका इस मैच को जीतकर बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करने चाहेगा तो वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश की टीम आखिरी मैच को जीतकर अपना सम्मान बचाना चाहेगी. श्रीलंका ने पहले ही सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर सीरीज को लॉक कर दिया है. अब बस मेजबान टीम की नजर क्लीन स्विप पर होगी.

बांग्लादेश की फ्लॉप बल्लेबाजी चिंता का विषय

सीरीज के शुरुआती दो मैचों में बांग्लादेश की टीम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई, जिसकी वजह से उसे पराजय का सामना करना पड़ा. कैप्टन तमीम इकबाल  सौम्य सरकार की सलामी जोड़ी दोनों ही मैचों में फ्लॉप साबित हुई. मुशफिकुर रहीम को छोड़कर कोई बल्लेबाज निरंतर रन नहीं बना पा रहा. हालांकि ऐसे में एकबार फिर से बांग्लादेश को अपनी सलामी जोड़ी से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. वहीं दूसरी तरफ श्रीलंकाई बल्लेबाज जबरदस्त लय में हैं. दूसरे वनडे में अविष्का फर्नांडो ने 82 रन की तो पहले वनडे में कुशल परेरा ने शतकीय पारी खेली थी.

28 जुलाई को खेले गए दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 91 रनों से हरा दिया था. वहीं पहले वनडे में भी श्रीलंका ने लसिथ मलिंगा को जीत के साथ विदाई दी थी.

कुलसेखरा को सम्मानित करेगा श्रीलंकाई बोर्ड

श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने तीसरे वनडे मैच को अपने पूर्व क्रिकेटर नुवान कुलसेखरा को समर्पित किया है. एसएलसी ने इस मैच को देखने के लिए कुलसेखरा को आमंत्रित किया है. आर प्रेमदासा स्‍टेडियम में खेले जाने वाले इस मुका‍बले के बाद कुलासेकरा को सम्‍मानित किया गया जाएगा. एसएलसी ने बयान जारी कर ये बात कही है.

About News Room lko

Check Also

हम्पी महिला कैंडिडेट्स शतरंज में दूसरे स्थान पर रहीं, टाईब्रेकर में चीनी खिलाड़ी को हराया

भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी ने संयुक्त रूप से शीर्ष पर काबिज चीन की टी लेइ ...