Breaking News

श्रीलंका ने आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में न्यूजीलैंड को 37 रन से दी मात

कप्तान लसित मलिंग की हैट्रिक सहित पांच विकेट के दम पर श्रीलंका ने  को यहां श्रृंखला के तीसरे और आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में न्यूजीलैंड को 37 रन से हरा दिया। मलिंग ने चार ओवर में छह रन देकर पांच विकेट लिए जिससे जीत के लिए 126 रन के लक्ष्य का पीछा करने पर उतरी न्यूजीलैंड की पूरी टीम 16 ओवर में 88 रन पर पवेलियन लौट गई।

न्यूजीलैंड ने पहले दोनों मुकाबले जीत कर श्रृंखला अपने नाम कर लिया था ऐसे में श्रीलंका के लिए यह सांत्वना जीत रही। मलिंगा इस दौरान खेल के इस प्रारूप में 100 विकेट पूरा करने वाले पहले गेंदबाज बन गए। उन्होंने अपने 76वें मैच में कोलिन मुनरो के विकेट के साथ यह उपलब्धि हासिल की। मलिंगा रविवार को इस श्रृंखला के पहले मैच में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के 97 विकेट लेने का रिकार्ड तोड़ कर टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। टेस्ट से 2011 में संन्यास ले चुके छत्तीस साल के मलिंगा ने इस मैच में चार गेंद में चार विकेट लेने का अनूठा कीर्तिमान भी बनाया। उन्होंने मुरनो के बाद हामिश रदरफोर्ड, कालिन डी ग्रैंडहोमे और रास टेलर को पवेलियन भेजा। वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में दो बार हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गये है। उन्होंने टिम शेफर्ट के रूप में पांचवां विकेट लिया। मलिंगा के अलावा अकीला धनंजय ने भी दो खिलाड़ियों को चलता किया

न्यूजीलैंड के चार बल्लेबाज खाता खोलने में नाकाम रहे जबकि सिर्फ तीन बल्लेबाज दहाई के अंकड़े में पहुंच पाए। नौवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए कप्तान टिम साउथी ने नाबाद 28 रन की पारी खेली। इससे पहले वामहस्त स्पिन गेंदबाज मिशेल सेंटेनर और टोड एस्टल की शानदार गेंदबाजी से न्यूजीलैंड श्रीलंका की पारी को आठ विकेट पर 125 रन पर रोक दिया। सेंटेनर और लेग स्पिनर एस्टल दोनों ने तीन-तीन विकेट चटकाए। सेंटेनर ने चार ओवर में एक मेडन सहित 12 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि एस्टल ने चार ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट लिए। टाॅस जीतकर बल्लेबाजी के लिए उतरी श्रीलंका की टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाते रही। सलामी बल्लेबाज धनुष्का गुणतिलका (30), विकेटकीपर निरोशन डिक्वेला (24) और लाहिरु मधुशनका (20) अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे।

About News Room lko

Check Also

बाबर आजम और शाहीन अफरीदी के लिए टी20 में वापसी के दरवाज़े बंद? हेड कोच ने कर दिया बड़ा खुलासा

Pakistan Cricket Board: पाकिस्तान के हाल गज​ब हैं। वहां कब क्या हो जाए, कहा नहीं जा ...