भारतीय महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर काउंटी क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से खुद को साबित कर रहे हैं।भारतीय अंडर19 टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन ने एमसीसी युंग क्रिकेटर्स की ओर से खेलते हुए सोमवार को प्रातः काल कमाल की गेंदबाजी करते हुए सर्रे सेकंड इलेवन के बल्लेबाज को बोल्ड किया, जिसके बाद उनकी हर ओर तारीफ होने लगी।
सर्रे ने टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया। दिन का अपना दूसरा ओवर कर रहे अर्जुन तेंदुलकर ने ठीक लाइन व लेंथ पर गेंदबाजी की। ओवर की दूसरी गेंद पर दाएं हाथ के बल्लेबाज ने उनकी गेंद को डिफेंड करने की प्रयास की लेकिन वह नाकाम रहे व गेंद जाकर मिडल स्टंप पर जा लगी। अर्जुन तेंदुलकर की इस शानदार गेंद को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड ने शेयर किया व यह जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
अर्जुन तेंदुलकर ने इसके बाद बीबीए गेड्स को बी पवेलियन लौटाया। अपने 11 ओवर के स्पेल में उन्होंने 50 रन देकर 4.55 के साथ दो विकेट हासिल किए। इस में चार ओवर मेडन रहे। इंग्लैंड जाने से पहले अर्जुन मुबई टी20 लीग का भाग थे जहां वह आकाश टाइगर्स की ओर से खेल रहे थे जहां उन्होंने बल्ले व गेंद दोनों से ही अच्छा प्रदर्शन किया।
एमसीसी यंग स्टार्स की शानदार आरंभ के बावजूद सर्रे ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए मैच में वापसी की। एक समय तक उन्होंने चार विकेट खोकर 257 रन बना लिए थे। सैम करन ने 91 गेंदों में 140 रन बनाए जिसमें चार चौके शामिल थे, वहीं जैमी स्मिथ ने भी अर्धशतक लगाया। इसके बाद सर्रे ने दो ओर विकेट खोए व 60 ओवर के बाद 276 रन बना लिए थे।