Breaking News

क्रिकेटर प्रवीण कुमार पर मारपीट का आरोप

मेरठ। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी प्रवीण कुमार पर टीपीनगर थाना क्षेत्र के मुल्ताननगर में एक फैक्ट्री मालिक ने मारपीट करने का आरोप लगाया है। स्कूली बस से बच्चे को उतारने के दौरान कार निकालने के विवाद में यह घटना हुई। यह भी आरोप है कि प्रवीण कुमार ने बाइक पर बैठे बच्चे को उठाकर फेंक दिया। प्रवीण के खिलाफ टीपीनगर थाने में तहरीर दी गई है। हालांकि अभी मुकदमा दर्ज नहीं हो पाया है।

मुल्ताननगर निवासी दीपक शर्मा पुत्र जितेंद्र शर्मा की मूर्तियां बनाने की फैक्ट्री है। दीपक के अनुसार, उनका बेटा यशवर्द्धन (6) एमपीएस वेदव्यासपुरी में कक्षा-एक में पढ़ता है। शनिवार दोपहर 2.40 बजे वह मुल्ताननगर में स्कूली बस से यशवर्द्धन को उतार रहे थे। इस दौरान पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार कार लेकर उस ओर से निकल रहे थे। स्कूली बस से बच्चों को उतारने के दौरान रास्ता मामूली रूप से बाधित था। इसे लेकर प्रवीण कुमार और दीपक शर्मा के बीच कहासुनी हो गई।

 

About Samar Saleel

Check Also

महिला ने चूहे को धागे से बांधकर कुत्ते को खिलाया, पशु प्रेमी ने पुलिस को दी तहरीर

बदायूं:  बदायूं के कोतवाली थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली महिला का वीडियो ...