Breaking News

समय पर एंबुलेंस न मिलने के चलते एक्ट्रेस और उसके नवजात बच्चे की मौत

25 साल की मराठी एक्ट्रेस और उसके नवजात बच्चे की रविवार को सही समय पर एंबुलेंस न मिलने की वजह से मौत हो गई. महाराष्ट्र के हिंगोली जिले की इस घटना के बारे में मृतक पूजा जुंजर के रिश्तेदारों ने बताया कि अगर समय पर एंबुलेंस उपलब्ध होती तो वो पूजा जिंदा होती.

21 अक्टूबर को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव थे, उसके एक दिन पहले ये घटना हुई. ये घटना ग्रामीण महाराष्ट्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खोलती है जिसमें दावे बहुत बड़े बड़े हैं लेकिन बुनियादी जरूरतें पूरी नहीं की जा सकी हैं.

20 अक्टूबर की सुबह 2 बजे पूजा को प्रसव पीड़ा हुई उन्हें गोरेगांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहां बच्चे की पैदा होने के कुछ ही मिनट बाद मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पूजा को वहां से हिंगोली के हॉस्पिटल में रेफर किया गया जो गोरेगांव से 40 किलोमीटर दूर है.

परिवार वालों ने एंबुलेंस के लिए बहुत हाथ पांव मारे लेकिन कहीं से प्रबंध नहीं हो सका. आखिर पूजा ने दम तोड़ दिया. बता दें कि पूजा ने कई मराठी फिल्मों में मुख्य किरदार निभाए थे और प्रेगनेंसी की वजह से उन्होंने काम से ब्रेक लिया था.

About Aditya Jaiswal

Check Also

भारत-आसियान विदेश मंत्रियों की बैठक, 5 साल के लिए बनी नई कार्य योजना

नई दिल्ली,(शाश्वत तिवारी)। विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा (Pabitra Margherita) ने 10 जुलाई को मलेशिया ...