Breaking News

जानिए नाभि की रंगत निखारने का घरेलु तरीका

आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है नाभि की रंगत निखारने का घरेलु तरीका. नाभि (Navel) की साफ-सफाई बेहद महत्वपूर्ण है. नाभि साफ (Navel cleaning Tips) करने के लिए कोई क्रीम खरीदने की आवश्यकता नहीं है. इसे आप कुछ घरेलू नुस्खों को आजमाकर भी साफ रख सकती हैं. जानें, कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में जिससे आपकी नाभि का कालापन कुछ ही दिनों में दूर हो जाएगा.इसके लिए आप इसके लिए मुल्तानी मिट्टी, बादाम का तेल, नींबू का रस  गुलाबजल लें. एक छोटे चम्मच में बादाम तेल, नींबू का रस, गुलाबजल सात-आठ बूंद डालें. इन्हें अच्छी तरह से मिलाकर नाभि पर लगाएं  10 से 15 मिनट के लिए सूखने दें. पानी से रगड़ते हुए इसे साफ करें. हफ्ते में कम से कम इसका प्रयोग तीन बार जरूर करें.

या फिर एकआलू उबाल लें. जब आलू ठंडा हो जाए तो छिलका उतार कर उसे नाभि पर रगड़ें. ऐसा हर दिन स्नान करने से पहले करें. नाभि का कालपन धीरे-धीरे हट जाएगा. इसके अलावापपीता जिस तरह से चेहरे की हर समस्या को दूर करता है, अच्छा उसी तरह यह नाभि का कालापन भी दूर करने के कार्य आता है. पके हुए पपीते का थोड़ा सा गूदा लें. इसे नाभि पर धीरे-धीरे रगड़ें. अब नाभि को पानी से साफ कर लें या फिर स्नान कर लें. दो-तीन दिनों में ही आप जींस पर छोटे टॉप पहनना प्रारम्भ कर देंगी.

अचूक तरीकों में से एकनारियल ऑयल तो हर घर में होता ही है. यह बालों के लिए बेहद हेल्दी होता है. पर इससे आप नाभि में हुए कालेपन की समस्या को भी दूर कर सकती हैं. नारियल ऑयल में उपस्थित एंटी-बैक्‍टीरियल गुण नाभि के कालापन को दूर करते हैं. इस ऑयल से नाभि की मालिश करें. रुई से नाभि की गंदगीको हटाने की प्रयास करें. नाभि की गंदगी साफ होने के साथ ही स्किन भी मॉइश्चराइज हो जाएगी.चिरौंजी भी इस समस्या को दूर करती है. थोड़ी सी चिरौंजी लें. इसे पीस लें  इसमें नींबू का रस, शहद  गुलाबजल थोड़ा-थोड़ा मिलाएं. इस पेस्ट को नहाने से पहले नाभि पर लगाएं. इससे नाभि का कालापन दूर हो जाएगा.हल्दी में थोड़ा सा मलाई, दूध  बेसन मिलाएं. इस पेस्ट को नाभि में अच्छी तरह से लगाएं. इसे थोड़ी देर तक सूखने दें. पानी से साफ कर लें. प्रत्येक हफ्ते दो बार इसे अपनी नाभि पर लगाएंगी तो ही फायदा होगा.

About Samar Saleel

Check Also

इस आसान विधि से घर पर ही तैयार करें गुड़ की चिक्की

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों ने अपने खानपान से लेकर ...