Breaking News

समाजसेवी मयन बहादुर की जयंती पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

प्रतापगढ़ पूर्वी सहोदरपुर स्थित सिद्धार्थ गर्ल्स इंटर कॉलेज में सहोदर फाउंडेशन के संयोजन में तथा वसुधा फाउंडेशन के आयोजकत्व वरिष्ठ समाजसेवी व पत्रकार रहे बाबू मयन बहादुर सिंह की छानवी जयंती के अवसर पर में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

समाजसेवी मयन बहादुर की जयंती पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

आयोजन का शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह तथा विशिष्ट तिथि पवन कुमार सिंह एवं भाजपा जिला अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर के किया गया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा मां वीणा पाणिनि के चरणों में वाणी वंदना प्रस्तुत की गई।

कार्यक्रम की शुरुआत में आए हुए अतिथियों व जनसमूह का स्वागत करते हुए सहोदर फाउंडेशन के संस्थापक पंकज सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य, संगीत, साहित्य, पर्यावरण के साथ-साथ सेवा के क्षेत्र में निरंतर जन जागरण स्थापित करते हुए समाज के बीच जाकर आखिरी व्यक्ति तक काम करना है।

Please watch this video also

इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने कहा कि महापुरुषों की जयंती को इसी प्रकार सेवा भाव को समर्पित करना चाहिए यह नेत्र शिविर युवा पीढ़ी के लिए प्रेरक का भी काम करेगी। नेत्रों की सुरक्षा और नेत्रदान महादान के समान होता है।

समाजसेवी मयन बहादुर की जयंती पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

जिला अध्यक्ष भाजपा आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि बाबू मयन बहादुर सिंह वास्तविक समाजसेवी व कलाम के बड़े सिपाही थे उनका जीवन एक आदर्श जीवन रहा जो आज हम सबके लिए प्रेरणा का काम करता है। ऐसे महान व्यक्तित्व के जयंती अवसर पर इस प्रकार के महत्व पूर्ण कार्य हेतु मैं आयोजन समिति की भूरी भूरी प्रशंसा करता हूं।

पवन कुमार सिंह ने आयोजन समिति को बधाई देते हुए निरंतर इस प्रकार के आयोजन करने की अपील किया एवं अपनी सहभागिता भी दर्ज करने का संकल्प लिया तो वही वसुधा फाउंडेशन की महासचिव मैथिली सिंह ने उपस्थित छात्र-छात्राओं और जनसमूह को पर्यावरण जागरूकता का पाठ पढ़ाते हुए पर्यावरण सुरक्षा एवं स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।

समाजसेवी मयन बहादुर की जयंती पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

इस अवसर पर डॉक्टर के समूह द्वारा लगभग 85 मरीजों की आंखों की जांच की गई जिसमें किसी को चश्मा का नंबर प्रदान हुआ तो अधिकतर मरीजों को निशुल्क दवा प्रदान की गई इस दौरान लगभग 6 मरीज मोतियाबिंद से ग्रसित पाए गए जिनके ऑपरेशन हेतु सुझाव दिया गया।

इस अवसर पर नगर कोतवाल अर्जुन सिंह, श्रद्धा सिंह, ललिता गुप्ता,प्रधानाचार्य मनोज सिंह, रिचा सिंह, संदीप, हरकेश सिंह, विपिन पाल आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन अनुपम ने किया।

About Samar Saleel

Check Also

प्रदेश के 9 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित

• 27 नवम्बर, 2024 से प्रारम्भ होगा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम • पुनरीक्षण अवधि में ...