Breaking News

सीएमएस में अन्तर्राष्ट्रीय सी.आई.एस.वी. यूथ मीटिंग का हुआ आयोजन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल की मेजबानी में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय सी.आई.एस.वी. यूथ मीटिंग के प्रतिभागी ब्राजील, चेक रिपब्लिक, इण्डोनेशिया, स्पेन एवं भारत के छात्रों ने आज यहाँ सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में एक स्वर से कहा कि हम चाहते हैं कि पूरी दुनिया में शान्ति व अमन हो, कहीं युद्ध न हो, कहीं आपसी वैमनस्य न हो और कहीं मानवाधिकारों का हनन न हो। इन्हीं विषयों पर बातचीत करने को हम बच्चे यहाँ एकत्रित हुए हैं और हमारा इरादा है कि हम सारी दुनिया में एकता का पैगाम पहुँचायें।

अन्तर्राष्ट्रीय यूथ मीटिंग के

अन्तर्राष्ट्रीय यूथ मीटिंग के प्रतिभागी छात्र आज प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों से मिले और दिल खोलकर बातचीत की। विदित हो कि सी.एम.एस. की मेजबानी में अन्तर्राष्ट्रीय सी.आई.एस.वी. यूथ मीटिंग ‘लेट्स वर्क इट आउट’ का आयोजन 24 जून से 1 जुलाई तक किया जा रहा है। यह अन्तर्राष्ट्रीय युवा मीटिंग ‘कान्फ्लिक्ट एण्ड रिजोल्यूशन’ विषय पर आयोजित की जा रही है जिसमें पाँच देशों के 12 से 13 वर्ष उम्र के छात्र अपने टीम लीडर के नेतृत्व में प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रत्येक छात्र दल में तीन बालक व तीन बालिकाएं सम्मिलित हैं। इस अन्तर्राष्ट्रीय युवा मीटिंग का उद्देश्य सम-सामयिक विषयों पर बच्चों के विचारों को प्रमुखता देना एवं शान्ति-शिक्षा की विचारधारा को बढ़ावा देना है।

प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रतिभागी छात्रों ने कहा कि इस अन्तर्राष्ट्रीय मीटिंग में हमें अपने ही जैसे विभिन्न देशों के बच्चों के विचारों को जानने-समझने का अनूठा अवसर मिल रहा है। यहाँ हम खुले मन से अपने विचारों को अभिव्यक्त कर पा रहे हैं और यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि विश्व में एकता व शान्ति को कैसे अक्षुण्ण रखा जा सकता है, ताकि बड़े होकर हम विश्व में अमन-चैन कायम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें। इससे पहले, विभिन्न देशों से पधारे इन बाल प्रतिभागियों ने बड़े ही अनूठे अंदाज में अपना परिचय दिया तथापि सी.आई.एस.वी. गीत की सामूहिक प्रस्तुति ने एकता, शांन्त व सौहार्द से भरपूर लघु विश्व का अभूतपूर्व दृश्य उपस्थित किया।

अपने-अपने देशों के गीत

इस अवसर पर नन्हें प्रतिभागियों ने अपने-अपने देशों के गीत-संगीत का अनूठा समाँ बाँधकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। यूथ मीटिंग में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे अनिल कुमार मिश्रा, डेप्युटी रजिस्ट्रार, फर्म, सोसाईटीज एवं चिट्स, उ.प्र, ने कहा कि सिटी मोन्टेसरी स्कूल इस अन्तर्राष्ट्रीय युवा मीटिंग की मेजबानी के माध्यम से विभिन्न देशों छात्रों को एक मंच पर व्यक्तित्व विकास, दक्षता एवं ज्ञान का अवसर उपलब्ध करा रहा है जिसकी मदद से भावी पीढ़ी राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सकारात्मक बदलाव लाने में सक्षम बनेगी।

About Samar Saleel

Check Also

लखनऊ नगर निगम ने गृहकर वसूली का बनाया रिकॉर्ड, नागरिकों का आभार

लखनऊ। लखनऊ नगर निगम (Lucknow Municipal Corporation) ने इस साल गृहकर वसूली के मामले में ...