Breaking News

महापौर ने चौक स्थित राधा ग्राम मोहल्ले का किया निरीक्षण

लखनऊ। महापौर संयुक्ता भाटिया ने ठाकुरगंज स्थित राधाग्राम मोहल्ला में राधा ग्राम मोहल्ला स्वच्छता समिति एवं पी.एस.आई संस्था के सहयोग से स्वच्छता एवं जागरूकता के लिए किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया।

प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने डिप्लोमा और डिग्री सेक्टर के कार्यो के बजट की समीक्षा की

संस्था ने बताया कि मोहल्ला स्वच्छता समिति में 10 सदस्य है जो लगातार मोहल्ले में लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करता है। स्वच्छता,कूड़ा निस्तारण,खाने से पहले हाथ धुलने जैसे विषयों के प्रति लगातार जागरूक करती रहती है। निरंतर प्रयास और जागरूकता के कारण ही आज यह मोहल्ला स्वच्छता के प्रति बहुत जागरूक है।

उत्तर रेलवे मंडलीय कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई डीआरयूसीसी की बैठक

महापौर ने समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए सभी समिति के सदस्यों एवं मोहल्लावासियों को ऐसे ही लगातार कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर महापौर संग पार्षद गीता पांडेय, नामित पार्षद संतोष तेवतिया,पूर्व पार्षद अनुराग पांडे, अपर नगर आयुक्त यमुनाधर चौहान, जोनल स्वास्थ्य अधिकारी संजय कटियार, अनुराग पाण्डेय, समिति के सदस्यों सहित अन्य मोहल्लावासी उपस्थित रहे।

About Samar Saleel

Check Also

लघु उद्योग भारती ने मनाया 32वां स्थापना दिवस

लखनऊ। लघु उद्योग भारती (Laghu Udyog Bharati) के 32वें स्थापना दिवस समारोह (32nd Foundation Day) ...