Breaking News

सैमसंग ने अपने इन दो पॉपुलर स्मार्टफोन्स के मूल्य में की भारी कटौती

सैमसंग(Samsung) ने अपने दो पॉपुलर स्मार्टफोन्स Galaxy M20  गैलेक्सी M30 की मूल्य में कटौती कर दी है ये दोनों स्मार्टफोन्स को सैमसंग औनलाइन स्टोर(Samsung Online Store)  अमेज़न(Amazon) पर लिस्ट किए गए है आइए जानते हैं कितना सस्ते हुए ये दोनों फोन 


गैलेक्सी M30 की नयी कीमत
Galaxy M30 के 4GB + 64GB वेरिएंट को 13,990 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी असल मूल्य 14,990 है वहीं इसके 6GB + 128GB वेरिएंट 16,990 रुपये में उपलब्ध कराया गया है जबकि इसकी असल मूल्य 17,990 रुपये है

इतना सस्ता हुआ गैलेक्सी M20
बात करें Galaxy M20 की तो इसके 3GB + 32GB वेरिएंट को 9,990 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि 4GB + 64GB वेरिएंट को 11,990 में खरीदा जा सकता है   इस वेरिएंट की असल कीमत 12,990 है
इसके अतिरिक्त अगर Amazon से खरीदारी करते हैं तो ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से उन्हें इंस्टेंट कैशबैक का लाभ मिलेगा साथ ही Samsung Online Store पर दोनों डिवाइस पर एक्सचेंज ऑफर का भी ऑफर दिया जा रहा है

Galaxy M30 में है कई खूबियां

M30 की अच्छाई की बात करें तो इसमें 6.38 इंच का फुल-एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जिसका डिज़ाइन इन्फिनिटी यू वाला है यह फोन वाटरड्रॉरप नॉच के साथ पेश किया गया है इसके अतिरिक्त इसमें ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7904 प्रोसेसर है  ()
Galaxy M20 की मूल्य  स्पेसिफिकेशन
Galaxy M20 में 6.3 इंच का फुल HD+ इनफिनिटी वी डिस्प्ले  ऑक्टाकोर एक्सिनॉज 7904 प्रोसेसर मिलेगा कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें पहला 13 मेगापिक्सल  दूसरा पांच मेगापिक्सल का है वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है क्षमता के लिए सैमसंग Galaxy M20 में 5000 mAh की बैटरी दी गई है, जो फास्ट जार्जिंग को सपोर्ट करती है जिसके लिए फोन के साथ 15 वॉट का फास्ट चार्जर मिलेगा

About News Room lko

Check Also

शेयर बाजार में मजबूती; सेंसेक्स 220 अंक चढ़ा, निफ्टी 22200 के करीब

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन गुरुवार को भी शेयर बाजार में मजबूती दिखी। सुबह 9 ...